पाली जिला निष्पादन समिति की बैठक आयोजित ,कलक्टर मंत्री ने दिये आवश्यक निर्देश

PALI SIROHI ONLINE

पाली जिला निष्पादन समिति की बैठक आयोजित ,कलक्टर मंत्री ने दिये आवश्यक निर्देश
पाली, 11 मार्च। जिला कलेक्टर एलएन मंत्री की अध्यक्षता में जिला निष्पादन समिति की बैठक मंगलवार को जिला परिषद सभागार में आयोजित की गई। बैठक में जिला कलक्टर ने विभाग की प्रगति कार्या की जानकारी लेकर और प्रगति लाने व अन्य आवश्यक निर्देश दिये।

बैठक में जिला कलक्टर मंत्री ने विभिन्न बिन्दुओं के एजेंडावार बिन्दुओं पर चर्चा की और प्रगति को देखा जिनमें उन्होंने जिला रैंकिग पर व अपार रजिस्ट्रेशन, विद्यालयों में ईएलसी प्रभारी की डिटेल व शाला दर्पण पर एन्ट्री के बारे में चर्चा कर आवश्यक निर्देश दिये। साथ ही बैठक में उन्होंने विद्यार्थियों के स्वास्थ्य परीक्षण मेडीकल टीम की स्क्रीनींग, विद्यार्थियों का आधार सीडींग, इन्फ्रा मॉनिटरिंग रिपोर्ट अपडेट के संबंध में भी जानकारी ली।

बैठक में राईजिंग राजस्थान के बकाया काम की स्थिति के बारे में आवश्यक निर्देश दिये। जिला कलक्टर ने विद्युत विहीन विद्यालय के बारे में, स्कूल खेल मैदानों के बारे में व अतिक्रमण, पालनहार योजना की प्रगति, एनिमिया मुक्त राजस्थान के लिये पींक व ब्लू विफस का शाला दर्पण पर इन्द्राज के लिये आवश्यक निर्देश दिये इस अवसर पर उन्होंने सभी ब्लॉक की समीक्षा कर आवश्यक निर्देश दिये।

About The Author

You cannot copy content of this page