
पाली-बाइक स्लिप होने से युवक की मौतः 1 घायल, चोटिला मिनी उर्स में जा रहे थे
PALI SIROHI ONLINE
पाली-पाली में मंगलवार देर शाम को चोटिल के मिनी उर्स में जा रहे 2 लड़कों की बाइक स्लीप हो गई। हादसे में सिर में गंभीर चोट लगने से 1 युवक की मौत हो गई और दूसरा घायल हो गया। जिसे देर रात जोधपुर रेफर किया गया।
पुलिस के अनुसार पाली शहर के हैदर कॉलोनी निवासी 18 वर्षीय मोहम्मद महजर पुत्र नासिर हुसैन अपने दोस्त इंद्रा कॉलोनी निवासी 14 वर्षीय फरहान पुत्र मोहम्मद शरीफ बाइक से दोनों मंगलवार शाम को चोटिला में आयोजित हो रहे मिनी उर्स में जा रहे थे। इस दौरान चोटिला रेलवे फाटक के पास उसकी बाइक असंतुलित हो गई। हादसे में दोनों नीचे गिरकर घायल हो गए।
उपचार के लिए दोनों को पाली के बांगड़ हॉस्पिटल लाया गया। जहां उपचार के दौरान 18 वर्षीय मोहम्मद महजर की मौत हो गई। पुलिस ने मृतक की बॉडी बांगड़ हॉस्पिटल की मॉच्र्युरी में रखवाई। वही रात करीब साढ़े 11 बजे गंभीर घायल फरहान को भी जोधपुर रेफर किया गया।


