
पाली-बस को चोरी कर ले गया चोर, आरोपी की तलाश में जुटी पुलिस
PALI SIROHI ONLINE
पाली-पाली में एक निजी बस को अज्ञात बदमाश चोरी कर ले गया। घटना का सीसीटीवी भी सामने आया है, जिसमें आरोपी बस को ले जाते हुए नजर आ रहा है। ड्राइवर की रिपोर्ट पर पुलिस ने मामला दर्जकर आरोपी की तलाश शुरू की।
कोतवाली थाने के सब इंस्पेक्टर प्रेमाराम विश्नोई ने बताया कि रोहट निवासी ड्राइवर जब्बरसिंह पुत्र मंगलसिंह ने रिपोर्ट दी। जिसमें बताया कि 13 मार्च को उसने कवाड़ सर्किल के निकट बस को खड़ी किया और होली के चलते घर चला गया। 15 मार्च को जब वापस आया तो मौके से बस गायब मिली। आस-पास ढूंढा, लेकिन बस का कोई सुराग नहीं लगा। रिपोर्ट में बताया कि बस वर्ष 2015 मॉडल की थी। बस की चाबी उसकी सीट के नीचे ही रखी हुई थी।
पुलिस ने मामले में सीसीटीवी फुटेज खंगाले तो एक संदिग्ध बस में चढ़ते हुए और फिर बस को ले जाते हुए नजर आया। पुलिस अब सीसीटीवी फुटेज की मदद से आरोपी की तलाश में जुटी है।


