पाली-कांग्रेस का होली स्नेह मिलन समारोह आयोजितः नहीं आए जिलाध्यक्ष, पोस्टर पर दर्द का फोटो नहीं होना माना जा रहा कारण

PALI SIROHI ONLINE

पाली-पाली के रोटरी क्लब में बुधवार को कांग्रेस की ओर से होली स्नेह मिलन का आयोजन किया गया। जिसमें जिले भर से कांग्रेसजन पहुंचे। इस दौरान जिले में कांग्रेस को मजबूत करने को लेकर चर्चा की गई। लेकिन खास बात यह थी कि कांग्रेस के कार्यकारी जिलाध्यक्ष प्रवीण कोठारी की ओर से आयोजित इस स्नेह मिलन समारोह में कांग्रेस के जिलाध्यक्ष अजीज दर्द सहित कई नेता नदारद मिले। माना जा रहा है कि स्नेह मिलन समारोह में कांग्रेस जिलाध्यक्ष का फोटो पोस्टर पर नहीं होने के चलते कांग्रेस जिलाध्यक्ष और उनके कई समर्थकों कांग्रेसियों ने इस कार्यक्रम से दूरी बनाए रखी। इसको लेकर कुछ कार्यकर्ताओं का कांग्रेस के सोशल मीडिया ग्रुप में भी गुस्सा फुटा। उन्होंने कांग्रेस जिलाध्यक्ष अजीज दर्द का फोटो पोस्टर पर नहीं होने पर नाराजगी जताई। इसके साथ ही कांग्रेस की सांसद प्रत्याशी रही संगीता बेनीवाल, महावीरसिंह सुकरलाई, जीवराज बोराणा सहित कई कांग्रेसी इस स्नेह मिलन समारोह में नजर नहीं आए।

इनकी रही मौजूदगी

पाली जिला कांग्रेस कमेटी के नव नियुक्त कार्यकारी अध्यक्ष प्रवीण कोठारी, सुपारस भंडारी, विधायक भीमराज भाटी, जिला कांग्रेस के प्रभारी हरीश चौधरी, वरिष्ठ कांग्रेसी नेता जबर सिंह राजपुरोहित, लहर कंवर राठौड़, प्रदेश महामंत्री शिशुपाल सिंह निम्बाड़ा, पूर्व प्रधान हरी शंकर मेवाड़ा, पूर्व सभापति, प्रदीप हिंगड, मदनसिंह जागरवाल, ओबीसी जिला अध्यक्ष मोहन छापोला, सम्पत भंडारी, जगतसिंह राठौड़,, पार्षद रिखबचंद मरलेचा, पूर्व प्रतिपक्ष नेता हकीम भाई, नीलम बिड़ला, शोभा सोलंकी, सेवादल अध्यक्ष प्रकाश चौधरी, युवक कांग्रेस अध्यक्ष गोर्वधन देवासी, महिला कांग्रेस अध्यक्ष ऐश्वर्या सांखला, भगीरथ सिंह रावलवास सहित कई जने पहुंचे।

About The Author

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

You cannot copy content of this page