
PALI SIROHI ONLINE
पाली ईमित्र संचालक के विरूद्ध कार्रवाही करते हुए पांच सौ रुपये की शास्ति लगाई
पाली, 10 मार्च। जिले में ई-मित्र परियोजना अंतर्गत शिवाजी नगर संचालित ईमित्र कियोस्कधारक राजेन्द्र के विरूद्ध परिवाद दर्ज होने पर पांच सौ रुपये की शास्ति लगाई गई और भविष्य में नियमानुसार कार्य नहीं करने व निर्देशों की अवहेलना करने पर ईमित्र कियोस्क को स्थाई रूप से बंद करने की कार्यवाही अमल में लाई जाएगी।
सूचना प्रौद्योगिकी और संचार विभाग के एनालिस्ट कम प्रोग्रामर संजय खान ने बताया कि शिवाजी नगर ईमित्र कियोस्कधारक राजेन्द्र के विरूद्ध प्रकाश मेघवाल श्याम नगर सोसाईटी ने पानी के बिल पेटे राशि लेने के पश्चात भी ईमित्र पोर्टल पर जमा नहीं करवाए जाने पर ब्लॉक कार्यालय की निरीक्षण रिपोर्ट अनुसार राजेन्द्र को पानी के बिल पेटे राशि प्राप्त कर ईमित्र पोर्टल पर राशि नहीं जमा करवाने का दोषी पाए जाने पर परिवाद सही पाए जाने तथा विभिन्न अनियमितताओं में दोषी पाए जाने के कारण पांच सौ रुपये की शास्ति लगाई गई और भविष्य में नियमानुसार कार्य नहीं करने व निर्देशों की अवहेलना करने पर इनका ईमित्र कियोस्क को नियमानुसार स्थाई रूप से बंद करने की कार्यवाही अमल में लाई जाएगी जिसकी समस्त जिम्मेदारी संबंधित ईमित्र कियोस्क धारक की स्वयं होगी।


