
पाली- सड़क हादसे में चाचा की मौत, भतीजा घायलः बाइक को पीछे से आ रही पिकअप ने मारी टक्कर
PALI SIROHI ONLINE
पाली-पाली में मंगलवार दोपहर को तेज रफ्तार पिकअप ने बाइक को पीछे से टक्कर मारी। हादसे में बाइक सवार एक युवक की मौत हो गई, दूसरा गंभीर घायल हो गया। घायल का हॉस्पिटल में उपचार जारी है। दोनों युवक रिश्ते में चाचा-भतीजा हैं।
जानकारी के अनुसार पाली जिले के सादड़ी थाना क्षेत्र के गुड़ा मांगलियान गांव निवासी हिम्मतराम (42) पुत्र पकाराम प्रजापत अपने भतीजे पेमाराम (32) पुत्र बाबूलाल के साथ बाइक से सादड़ी जा रहे थे। इस दौरान नाडोल – गुड़ा मांगलियान रोड पर पीछे से आ रही पिकअप ने बाइक को टक्कर मार दी।
दोनों बाइक से गिरकर गंभीर घायल हो गए। बाइक भी क्षतिग्रस्त हो गई। दोनों को उपचार के लिए पाली के बांगड़ हॉस्पिटल लाया गया। जहां हिम्मताराम को डॉक्टरों ने मृत घोषित कर दिया। पुलिस ने उसकी बॉडी बांगड़ हॉस्पिटल की मॉच्र्युरी में शिफ्ट करवाई।
घायल पेमाराम का उपचार जारी है। इधर पुलिस पिकअप सवार की तलाश में जुटी है।


