
पाली में राज्यपाल बागडे के हेलिकॉप्टर से धुआं उठाः सड़क मार्ग से रवाना हुए; तकनीकी खामी के चलते हुआ हादसा
PALI SIROHI ONLINE
पाली-राजस्थान के राज्यपाल हरिभाऊ बागडे शनिवार को दो दिवसीय दौरे पर पाली पहुंचे। इस दौरान उनके हेलिकॉप्टर में तकनीकी खामी आ गई और उड़ान के दौरान उससे अचानक धुआं उठने लगा। ऐसे में उसकी उड़ान रोकनी पड़ी। हालांकि राज्यपाल सकुशल सड़क मार्ग से सोनाणा खेतलाजी में आयोजित एक कार्यक्रम के लिए रवाना हो गए।
प्रारंभिक जानकारी के अनुसार, जयपुर के लिए उड़ान भरने के दौरान हेलिकॉप्टर में तकनीकी खराबी आ गई। इस दौरान हेलिकॉप्टर में धुआं निकलने लगा, जिससे तकनीकी टीम मौके पर पहुंची और जांच शुरू की। एहतियात के तौर पर पाली शहर के सर्किट हाऊस के पास गर्ल्स कॉलेज ग्राउंड पर ही हेलिकॉप्टर को खड़ा किया गया है।
बता दें कि राज्यपाल दो दिवसीय दौरे को लेकर पाली आए हुए है। आज दोपहर बागडे ने कलेक्ट्रेट परिसर में जिलास्तरीय अधिकारियों की बैठक ली। उसके बाद शनिवार शाम को सड़क मार्ग से सोनाणा खेतलाजी में आयोजित होने वाले कार्यक्रम के लिए रवाना हो गए।
हादसे के समय राज्यपाल हेलिकॉप्टर में नहीं थे। क्रू मेंबर हेलिकॉप्टर को वापस जयपुर ले जा रहे थे, इसी दौरान धुआं उठने लगा, जिसके बाद प्रशासनिक और तकनीकी अधिकारी अलर्ट हो गए और जांच शुरू कर दी गई।


