पाली-12 विदेशी घुड़सवार मनाएंगे घोड़ो के साथ होली. मारवाड़ गोडवाड़ की संस्कृति को देखेगे इंग्लैंड फ्रांस ऑस्ट्रेलिया जर्मनी पर्यटक

PALI SIROHI ONLINE

जगदीश सिंह गहलोत

देसुरी। विदेशी घुड़सवार मनाएंगे घोड़ो के साथ होली..
हॉर्स इंडिया के सफारी टूर में मारवाड़ व गोडवाड़ क्षेत्र की संस्कृति को नजदीक से देखने होली राइड के लिए 12 विदेशी पर्यटक इंग्लैंड फ्रांस ऑस्ट्रेलिया जर्मनी से आए हुए हैं।

उदयपुर कुम्भलगढ़ जवाई रनकपुर आदि एडवेँचर के रास्ते घोड़ो को लेकर घूमते हुए यह विदेशी संस्कृति दूत करीब 270 km का सफर तय करके 15 मार्च को नारलाई पहुँचेंगे। दिनांक 13 रात को होलिका दहन का पारम्परिक कार्यक्रम सोनाना खेतलाजी स्थित घोड़ा फार्म पर आयोजित होगा। इसी तरह 14 को रंग होली का कार्यक्रम गोडवाड़ के सांस्कृतिक गाँव शोभावास में आयोजित होगा जहाँ पिछले वर्ष की तरह ग्रामीण व विदेशी पावणे सामूहिक होली खेलेंगे। यहां विदेशी मेहमानों के लिए ग्रामीण पुरुष गैर की अटखेलिया करेंगे वही महिलाए गीत गाती हुई रंग वर्षा करेगी।
इस दल में सभी महिलाए करीब 45 से 65 वर्ष उम्र की अच्छी घुड़सवार हैं एवं स्वयं अस्वपालक भी हैं।

हॉर्स इण्डिया के निदेशक एवं अस्व पर्यटन विषेसज्ञ डॉ अजीतसिंह ने बताया कि इस दल के सफल आयोजन हेतु 57 लोगो की टीम टेंट भोजन ट्रांसपोर्ट आदि के लिए पूरी समर्पित भाव से लगी हुई है। अब तक किले गढ़ महल मंदिर लेपर्ड देवासी गरासिया तेराताल आदि को नजदीक से देखा है अब अंत में होली मनाकर रंगारंग कार्यक्रम के साथ समापन जोधपुर में होगा।

About The Author

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

You cannot copy content of this page