
पाली में दिनदहाड़े चोरी: मकान का ताला तोड़ ले गए सोने-चांदी के गहने, रुपए
PALI SIROHI ONLINE
पाली-पाली के औद्योगिक नगर थाना क्षेत्र स्थित एक मकान का दिनदहाड़े ताला तोड़कर चोर सोने-चांदी के गहने और रुपए लेकर फरार हो गए। घटना के वक्त मकान मालिक काम पर गए हुए थे। वापस आने पर उन्हें चोरी की जानकारी हुई तो औद्योगिक नगर थाने में रिपोर्ट दी।
पाली शहर के औद्योगिक नगर थाना क्षेत्र के सिद्धी विनायक नगर बीसीएम प्रोपटी के सामने स्थित है। यहां रहने वाले चम्पालाल पुत्र शेषराम प्रजापत और उनकी पत्नी गुरुवार को काम पर गए थे और बेटी स्कूल। दोपहर करीब साढ़े तीन बजे पति-पत्नी घर लौटे तो मकान का ताला टूटा मिला। अंदर जाकर देखा तो सामान बिखरा हुआ मिला। घर में रखे करीब आधा तोला सोना, आधा किलो चांदी के गहने और करीब 10 हजार रुपए गायब मिले। इस पर उन्होंने इसको लेकर औद्योगिन नगर थाने में रिपोर्ट दी। पुलिस मामले की जांच में जुटी है।


