पाली-लाइनमैन ने ऑफिस में जहर खाकर किया सुसाइड: AEN पर परेशान करने का आरोप; जोधपुर में इलाज के दौरान मौत

PALI SIROHI ONLINE

पाली-ब्यावर जिले के जैतारण डिस्कॉम ऑफिस में कार्यरत एक लाइनमैन ने ऑफिस में जहर खा लिया। उसे इलाज के लिए जोधपुर ले जाया गया। जहां शुक्रवार देर रात इलाज के दौरान उसकी मौत हो गई। लाइनमैन के मामा ने एईएन पर परेशान करने का आरोप लगाया। थाने में आत्महत्या के लिए उकसाने की रिपोर्ट दर्ज कराई गई है। पुलिस जांच कर रही है।

ब्यावर जिले के जैतारण थाने की SHO मंजू मूलेवा ने बताया- घटना को लेकर थाना इलाके के गांव निमाज (जैतारण) के रहने वाले हल्लााराम पुत्र भणाराम ने रिपोर्ट दर्ज कराई। इसमें बताया कि शुक्रवार सुबह 11 बजे डिस्कॉम के कर्मचारी का कॉल आया। बताया कि आपके भांजे राजेंद्र पुत्र हीरालाल ने निमाज के जेईएन ऑफिस में जहर खा लिया है। उसे निमाज हॉस्पिटल से एंबुलेंस से जोधपुर के मथुरादास माथुर हॉस्पिटल ले जा रहे हैं।

रिपोर्ट में राजेंद्र के मामा हल्लाराम ने बताया- सूचना मिलने के बाद मैं भी जोधपुर पहुंचा। हॉस्पिटल में भर्ती भांजे ने बताया कि सहायक अभियंता मुकेश कुमार पिछले कई दिनों से पद के खिलाफ काम करने को लेकर तंग कर रहा है। मुझ पर गैर कानूनी दबाव डाला जा रहा है। इसलिए बहुत ज्यादा तनाव में था।

रिपोर्ट में बताया- शुक्रवार सुबह AEN ने कॉल कर राजेंद्र को कुछ कहा था। इसके बाद वह और ज्यादा परेशान हो गया था। निमाज जेईएन ऑफिस में ही उसने जहरीला पदार्थ खा लिया। घटना की जानकारी मिलने पर उसे साथी उपचार के लिए निमाज हॉस्पिटल ले गए। जहां से उसे जोधपुर रेफर किया गयाा। जहां शुक्रवार देर रात को उसकी मौत हो गई। पुलिस ने मृतक के मामा की रिपोर्ट पर मामला दर्जकर जांच शुरू की।

राजेंद्र जैतारण के निमाज गांव में न्यू कॉलोनी में रह रहा था।

About The Author

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

You cannot copy content of this page