
पाली-चलती स्कूटी में लगी आग: युवक ने कूदकर बचाई जान, कुछ ही मिनट में पूरी गाड़ी हुई जलकर खाक
PALI SIROHI ONLINE
सोजत-मारवाड़ जंक्शन के अखावास बाईपास रोड पर मंगलवार दोपहर एक स्कूटी में अचानक आग लग गई। स्कूटी सवार प्रमोद कुमार की सूझबूझ से बड़ा हादसा टल गया।
प्रमोद कुमार मारवाड़ जंक्शन के निवासी हैं। वे अपने काम से अखावास बाईपास से मारवाड़ की ओर जा रहे थे। इसी दौरान उनकी चलती स्कूटी में अचानक आग लग गई। घटना के बाद मौके पर अफरा तफरी की स्थिति हो गई
प्रमोद ने आग की लपटें देखते ही तुरंत स्कूटी से छलांग लगा दी। इससे वे बाल-बाल बच गए। स्कूटी में आग तेजी से फैलती गई। कुछ ही मिनटों में स्कूटी का पिछला हिस्सा पूरी तरह जलकर राख हो गया।


