
पातावा के श्री वीरबावसी धाम पर दो दिवसीय मेला 20-21 मार्च को
PALI SIROHI ONLINE
पातावा हनवंत सिंह
बाली उपखंड के निकटवर्ती ग्राम पातावा के श्री वीरबावसी धाम पर दो दिवसीय मेले का भव्य आयोजन 20 मार्च व 21 मार्च को रखा गया है जहां मुख्य अथिति ओटाराम देवासी (राजस्थान सरकार) पुष्पेन्दर् सिंह राणावत (विधायक बाली), छैल सिंह चौहान (करवना mirgeshvr सरपंच) व जगदीश चौधरी (उपजिला प्रमुख) भी अपनी उपस्थित देगें।
20 मार्च शाम को महा प्रसादी व विशाल भजन संध्या का आयोजन होगा जिसमें देशी भजनों के भजन गायक जीवाराम पदमाराम देवासी एंड पार्टी पोमावा द्वारा भजनों की प्रस्तुति देंगे वही 21 मार्च को महाप्रसादी ,मेला व गैर नृत्य होगा । इस आयोजन को लेकर ग्रामवासीयों व बाबा के भक्तों में काफी खुशी का माहौल है। यह आयोजन वीर बावसी धाम के भक्तों व समस्त ग्रामवासी द्धारा आयोजन हो रहा है।


