
होली पर्व पर कांटल में दो दिवसीय सर्व समाज क्रिकेट प्रतियोगिता का हुआ समापन
PALI SIROHI ONLINE
हड़मत सिंह पंवार
होली पर्व पर कांटल में दो दिवसीय सर्व समाज क्रिकेट प्रतियोगिता का हुआ समापन
राजपूताना रॉयल्स बनी चैंपियन, मंजीत सिंह रहे मैन ऑफ द सीरीज पिंडवाड़ा-पिंडवाड़ा उपखंड मुख्यालय के समीप कांटल गांव में दो दिवसीय सर्व समाज क्रिकेट प्रतियोगिता संपन्न हुई। इस टूर्नामेंट में गांव के युवाओं का उद्देश्य आज के समय में मोबाइल गेम में आदत को छोड़, होली त्यौहार के मौके पर स्नेहमिलन व खेल के माध्यम से भाईचारा को बढ़ाना था। इस दो दिवसीय क्रिकेट टूर्नामेंट में गांव के अलग-अलग समाज से कुल 16 टीमों ने भाग लिया। वहीं अंडर 14 वर्षीय बालकों का भी ग्रामीणों ने क्रिकेट प्रतियोगिता का आयोजन किया, जिन्हें समापन समारोह में सम्मानित किया गया। क्रिकेट टूर्नामेंट के दौरान फाइनल मैच राजपूताना रॉयल्स और राजपुरोहित समाज की टीम का मुकाबला मुख्य आकर्षण का केंद्र रहा। इस मैच में मंजीत सिंह पंवार का सबसे अच्छा प्रदर्शन रहा उन्हें टूर्नामेंट के मैन ऑफ द मैच चुना गया। इस मौके पर प्रवीण मीणा, रघुवीर सिंह, गोपाल सिंह, भरत सिंह, जबर सिंह, अमृत सिंह, लालाराम देवासी, कैलाश राजपुरोहित, तरुण राजपुरोहित, छगन प्रजापति, डूंगाराम देवासी, बलवंत राजपुरोहित व कमेंट्री में विक्रांत ओझा, परबत सिंह भाटी और विनोद मीणा मौजूद रहे।
- इनका भी रहा सहयोग
वहीं इस दौरान क्रिकेट प्रतियोगिता कमेटी के सदस्य मंगलाराम देवासी, मनजीत सिंह पंवार, भवानी सिंह, प्रशांत सिंह, उत्तम सिंह, दिनेश सिंह भाटी, मनोज रावल, अभिजीत सिंह का विशेष सहयोग रहा।



