
पिंडवाड़ा-मोबाइल और रुपए लूटने वाले 3 आरोपी पकड़े: उदयपुर रोड पर एजेंट से की थी लूट
PALI SIROHI ONLINE
सिरोही-पिंडवाड़ा पुलिस ने राहगीरों से मोबाइल और रुपए छीनकर फरार होने वाले तीन आरोपियों को गिरफ्तार किया है। पुलिस को इस मामले में और भी खुलासों की उम्मीद है।
घटना 3 मार्च की है। फ्यूजन फाइनेंस कंपनी के रिकवरी एजेंट गोविंद कुमार ने पुलिस में शिकायत दर्ज कराई थी। गोविंद ने बताया कि वह 4 मार्च को दोपहर करीब 2 बजे बाइक से कंटल गांव होकर अजारी की तरफ जा रहा था।
उदयपुर रोड पर रपट पुलिया के पास दो बाइकों पर सवार चार लोगों ने उससे रास्ता पूछा। इसके बाद उन्होंने उसकी जेब से वनप्लस मोबाइल और 2000 रुपए छीनकर फरार हो गए।
पुलिस ने जांच के बाद तीन आरोपियों को गिरफ्तार किया है। आरोपियों की पहचान भोगियाफली मोरस निवासी मूंगलाराम (19), प्रवीण कुमार (19) और शंकर लाल के रूप में हुई है। इस कार्रवाई में थाना अधिकारी भवानी सिंह राजावत, सब इंस्पेक्टर प्रभु राम, सहायक उप निरीक्षक सोमाराम और कॉन्स्टेबल मुकेश कुमार, छगनलाल की टीम शामिल थी।


