
पिंडवाड़ा-बीजेपी के कद्दावर आदिवासी नेता RSS स्वयम सेवक दुर्गाराम गरासिया के घर पहुंचे सांसद लुंबाराम चौधरी, की आत्मीयता से मुलाकात
PALI SIROHI ONLINE
पिंडवाड़ा-बीजेपी के कद्दावर आदिवासी नेता पूर्व भाजपा विधायक प्रत्याशी RSS के सदस्य एडवोकेट दुर्गाराम गरासिया के घर पहुंचे सांसद लुंबाराम चौधरी
जालोर सिरोही लोकसभा क्षेत्र के लोकप्रिय सांसद लुंबाराम चौधरी आज पिंडवाड़ा संसदीय क्षेत्र के दौरे पर थे। जहां अचानक पिंडवाड़ा पूर्व प्रधान टिपुदेवी से मिलने उनके निजी आवास पहुंच गए। गौरतलब पूर्व प्रधान टिपुदेवी के कार्यकाल में सांसद बतौर भाजपा के जिला अध्यक्ष थे तब से संगठन परिवार से पारिवारिक रिश्ता में बदल गया था। जहां सांसद लुंबाराम चौधरी पूर्व में सरूपगंज भावरी क्षेत्र से जिला परिषद सदस्य चुनाव लड़ रहे थे तब पूर्व प्रधान टिपुदेवी गरासिया द्वारा प्रत्येक घर घर जाकर लुंबाराम चौधरी को वोट देने की अपील की थी। लुंबाराम चौधरी एक साधारण सरल एवम् ईसानियत की पहचान रखते है। वहीं पूर्व प्रधान टिपुदेवी गरासिया भी सरल स्वभाव की पहचान रखती हैं। प्रधान टिपुदेवी गरासिया एवम् दुर्गाराम गरासिया भाजपा में वरिष्ठ नेता के तौर पर पहचान रखते हैं। इस परिवार के पूर्व विधायक स्व प्रभुराम गरासिया से लेकर इनके पिताजी देवाराम पटेल से लेकर सभी जनता दल से जुड़े हुए हैं जो यह पहला परिवार सबसे पहले भाजपा से जुड़ा था एवं भाखर क्षेत्र के अंदर कांग्रेस का परम्परागत किला ध्वस्त किया था। दुर्गाराम गरासिया राष्ट्रीय स्वयं सेवक संघ से पुराना नाता रखते हैं।

