
PALI SIROHI ONLINE
पिंडवाड़ा पुलिस ने शांति व्यवस्था बनाए रखते हुए होली के मौके पर बड़ी कारवाही की है पिंडवाड़ा पुलिस ने शराब पीकर वाहनों से हुड़दंग मचाने वालों के विरुद्ध कार्यवाही करते हुए 35 बाइक जब्त की। पुलिस ने यातायात नियम तोड़ने वालों पर भी कार्रवाई की। बिना हेलमेट चलने वाले, क्षमता से अधिक सवारी बैठाने वाले और बिना नंबर प्लेट की बाइक चलाने वालों के खिलाफ सख्त कदम उठाए गए।
पुलिस ने जिन लोगों की बाइक जब्त की, उन्हें उनकी गलतियों से अवगत कराया। साथ ही भविष्य में ऐसी गलतियां न दोहराने की हिदायत दी। सभी को यातायात नियमों की जानकारी भी दी गई।
इस कार्रवाई में थाना अधिकारी भवानी सिंह राजावत, उप निरीक्षक प्रभुराम, उप निरीक्षक भगवत सिंह और कॉन्स्टेबल लोकेश मीणा, जितेंद्र सिंह, अभय गुर्जर और मांगीलाल शामिल रहे। पुलिस की इस कार्रवाई को स्थानीय बुजुर्गों और महिलाओं ने सराहा। उनका कहना था कि होली के समय नशे में बाइक चलाने वाले न सिर्फ अपनी, बल्कि दूसरों की जिंदगी से भी खिलवाड़ करते हैं।


