
पिंडवाड़ा ब्लॉक के प्राइवेट विद्यालयों की प्रथम वाक्पीठ सम्पन्न
आज श्री मारकंडेश्वर धाम अजारी में गैर सरकारी विद्यालय ब्लॉक पिंडवाड़ा की संस्था प्रधान वाक्पीठ संगोष्ठी का आयोजन किया गया जिसमें संत सानिध्य श्री श्री 1008 श्री रेवा नाथ जी महाराज मार्कण्डेय धाम अजारी मुख्य अतिथि श्री लालाराम कुम्हार मुख्य ब्लॉक शिक्षा अधिकारी पिंडवाड़ा, विशिष्ट अतिथि श्री अशोक पाल सिंह मीणा अतिरिक्त जिला शिक्षा अधिकारी माध्यमिक शिक्षा सिरोही ,श्री मनोज खंडेलवाल अतिरिक्त मुख्य ब्लॉक शिक्षा अधिकारी पिंडवाड़ा ,श्री नरेंद्र सिंह आढ़ा प्रधानाचार्य राजकीय बालिका उच्च माध्यमिक विद्यालय जनापुर, श्री मुकेश सुथार जिला प्रभारी ssp और कार्यक्रम संरक्षक श्री सुभाष चंद्र रावल प्रधानाचार्य गुरुकुल उच्च माध्यमिक विद्यालय हजारी रहे। वाक्पीठ संगोष्ठी के प्रथम सत्र में गैर सरकारी विद्यालयों के संचालन में आ रही विभिन्न प्रकार की समस्याओं के निराकरण के लिए अधिकारी जी को ज्ञापन सौंपा गया तथा सभी वार्ताकारों ने अपनी वार्ता प्रस्तुत की एवं अधिकारियों द्वारा प्रत्येक विषय पर मार्गदर्शन दिया गया। भोजन अवकाश के पश्चात वाक्पीठ संगोष्ठी का दूसरा सत्र प्रारंभ किया जिसमें गैर सरकारी विद्यालयों के वरिष्ठ संचालक श्रीमान हनीश रावल ,श्री ओमप्रकाश गर्ग ,श्री दशरथ चारण द्वारा अलग-अलग विषयों पर वार्ता प्रस्तुत की गई तत्पश्चात पूर्व जिला आरटीई प्रभारी श्री नरेंद्र सिंह आढ़ा द्वारा विद्यालय संचालको के विभिन्न प्रश्नों का समाधान किया गया और विद्यालय संचालन की बारीकियों से अवगत कराया गया ।
श्री लालाराम जी कुम्हार मुख्य ब्लॉक शिक्षा अधिकारी जी द्वारा गैर सरकारी विद्यालय ब्लॉक पिंडवाड़ा का कार्यक्रम के आयोजन हेतू आभार प्रकट किया गया। एसएसपी जिला प्रभारी श्री मुकेश सुथार द्वारा आयोजन की शुभकामनाएं दी गई और कार्यक्रम संरक्षक श्री सुभाष चंद्र रावल ने सभी का धन्यवाद की व्ज्ञापित किया।
गैर सरकारी विद्यालय ब्लॉक पिंडवाड़ा के आगामी आयोजनों के लिए एक कार्यकारी समिति का गठन किया गया जिसमें श्री दशरथ चारण,श्री ओमप्रकाश गर्ग, श्री महेंद्र कुमार रावल ,श्री जितेंद्र कुमार रावल ,श्री करण सिंह डाबी ,श्री नरेश कुमार छिपा और श्री जितेंद्र सिंह राठौड़ को जिम्मेदारी दी गई ।
एसपी पूर्व जिला अध्यक्ष और वरिष्ठ संचालक हनीश रावल द्वारा इस समिति का अनुमोदन किया गया ।
कार्यक्रम को सफल बनाने वाले भामाशाह संचालकों का बहुमान किया गया ।
कार्यक्रम में ब्लॉक पिंडवाड़ा के लगभग 32 विद्यालय संचालक उपस्थित रहे ।
कार्यक्रम का संचालन जितेंद्र सिंह राठौड़ संस्था प्रधान, केशव आदर्श विद्या मंदिर कोजरा द्वारा किया गया।

