
काछोली गांव की खबर का हुआ असर जागा प्रशासन – पिण्डवाड़ा SDM पहुचे मोके पर, बारा नाड़ी से पानी निकासी के लिए JCB से हुई सफाई हुई
- पिण्डवाड़ा SDM, Dy SP, पहुँचे मोके पर लिया पानी निकासी का लिया जायजा।
- इस मौके पर ग्रामीणों से की बातचीत की।
- नाड़ी के ओवरफ्लो की तरफ अवरुद्ध को JCB की सहायता से की सफाई।
- काछोली सरपंच कालूसिंह जी देवड़ा, सहायक सेक्रेटरी ईश्वर परमार, पटवारी भेराराम जी, धनाराम मेघवाल गोविंद सिंह देवड़ा, रविन्द्र कुमार, प्रकाश कलबी, रावाराम कलबी, हेमन्त सिंह राठौड़, महिपाल सिंह देवड़ा, हितेंद्र सिंह राणावत सभी मोके पर पहूचे।
- पानी की निकासी चालू होने पर राहत की सांस ली



