
PALI SIROHI ONLINE
सिरोही- पोसालिया ग्राम में पत्नी को भगाकर ले जाने का आरोप लगाते हुए एक युवक ने धारदार हथियार से अपने साढू की हत्या कर दी। वारदात के बाद आरोपी मौके से फरार हो गया। पुलिस आरोपी की तलाश कर रही है। घटना की सूचना मिलने पर पुलिस अधीक्षक अनिल कुमार ने मौका मुआयना किया और आवश्यक दिशा निर्देश दिए। घटना पालडीएम थाना क्षेत्र के पोसालिया गांव में गुरुवार रात करीब 10:30 बजे हुए।
पालड़ी एम थानाधिकारी फगलू राम ने बताया कि उन्हें करीब 11:45 बजे गंभीर रूप से मारपीट की सूचना मिली, जिस पर भी दल सहित मौके पर पहुंचे। वहां उन्हें पता चला कि पत्नी को भगा ले जाने के शक में एक साढू ने दूसरे साढू पर धारदार हथियार से गर्दन और सीने पर घातक रूप से वार कर उसकी हत्या कर दी है।
पुलिस ने मौका मिला करने के साथ ही मृतक के ससुर भूरा राम पुत्र दीता राम से बातचीत की, जिससे उन्हें पूरे घटनाक्रम के बारे में जानकारी देते हुए बताया कि वह पोसालिया में एक खेत में कृषि कुएं पर काम करता है यहां पर उसकी दूसरी पत्नी के पहले पति की बेटी का पति सकाराम आया हुआ था, कल शाम को ही सकाराम का साढू तारु भी आया हुआ था। तारु ने अपनी पत्नी को भगा कर ले जाने का आरोप लगाते हुए सकराम पर अपने साथियों के साथ मिलकर धारदार जानलेवा हमला कर दिया। आरोपियों ने गर्दन और सीने पर वार कर सकाराम की हत्या कर दी।
पुलिस ने मौका मुआयना करने के बाद शव को पालड़ी एम के सरकारी अस्पताल की मॉर्च्यूरी में रखवाया। हत्या के बाद तीनों आरोपी घटनास्थल से फरार हो गए। जिनकी तलाश की जा रही है।
घटना की सूचना पर सिरोही एसपी अनिल कुमार ने मौका मुआयना किया, इस दौरान इस दौरान उनके साथ शिवगंज डीएसपी पुष्पेंद्र वर्मा भी थे, एसपी अनिल कुमार ने थानाधिकारी व संबंधित जांच अधिकारियों को आवश्यक दिशा निर्देश देते हुए कहा आरोपियों को शीघ्र गिरफ्तार करें।


