
PALI SIROHI ONLINE
सोजत-राजस्थान विधानसभा में वित्त विनियोग विधेयक पर चर्चा के दौरान मुख्यमंत्री भजनलाल शर्मा ने सोजत विधानसभा क्षेत्र को कई महत्वपूर्ण सौगातें दी हैं।
मुख्यमंत्री ने क्षेत्रीय विधायक शोभा चौहान की मांग पर रायपुर ग्राम पंचायत को नगरपालिका का दर्जा दिया है। साथ ही क्षेत्र में दो प्रमुख सड़क निर्माण की घोषणा की है।
पहली सड़क चंडावल से देवली होते हुए रामपुरा कलां तक 13 किलोमीटर लंबी होगी। यह सड़क वर्तमान में बेहद खराब स्थिति में है, जिससे वाहन चालकों और पैदल यात्रियों को भारी परेशानी का सामना करना पड़ता है। स्थानीय लोग लंबे समय से इस सड़क के पुनर्निर्माण की मांग कर रहे थे।
दूसरी सड़क हीरावास से केलवाड तक 5 किलोमीटर लंबी होगी, जिस पर 2.51 करोड़ रुपए खर्च होंगे। बजट के बाद विधायक शोभा चौहान ने इन सड़कों के निर्माण के लिए मुख्यमंत्री से मुलाकात की थी।
इसके अलावा, मुख्यमंत्री ने विधायकों द्वारा निजी संस्थानों और एनजीओ को दी जाने वाली राशि की सीमा 10 लाख से बढ़ाकर 25 लाख रुपए कर दी है।


