
रानी-आदर्श विद्या मन्दिर माध्यमिक रानी का वार्षिकोत्सव आयोजित हुआ
PALI SIROHI ONLINE
आदर्श विद्या मन्दिर माध्यमिक रानी का वार्षिकोत्सव आयोजित हुआ
नगराज वैष्णव
रानी – 29मार्च को भारतीय नववर्ष की पुर्व संध्या पर व लोकमाता अहिल्याबाई होल्कर के त्रिशताब्दी वर्ष पर आयोजित वार्षिकोत्सव कार्यक्रम ‘ अभ्युदय’ मुख्यवक्ता राष्ट्रीय स्वयंसेवक संघ के विभाग प्रचारक विपुल कुमार, मुख्य अतिथि प्रभु लाल मालवीय , विशिष्ट अतिथि मनरुप माली , मनीष सिंगल के सानिध्य में हुआ / कार्यक्रम की अध्यक्षता विकास अधिकारी नारायण सिंह राजपुरोहित ने की / योग शिक्षा पर आधारित सूर्य नमस्कार , आसन , शारीरिक व सांस्कृतिक कार्यक्रम का आयोजन हुआ/ विद्यालय की वर्षभर की गतिविधियों मे उत्कर्ष प्रदर्शन करने वाले भैया-बहिनो को स्मृति चिन्ह देकर सम्मानित किया गया/ मुख्य वक्ता राष्ट्रीय स्वयंसेवक संघ के विभाग प्रचारक विपुल कुमार ने कहा कि विद्या भारती के विद्यालय शिक्षा के साथ संस्कार देने का कार्य भी करते हैं/ देश ; धर्म व हिन्दू संस्कृति की रक्षा मे जिन महापुरुषों ने अपना जीवन समर्पित कर दिया उन महापुरुषों के प्रति हमारे मन में सम्मान का भाव होना चाहिए / इस अवसर पर राष्ट्रीय स्वयंसेवक संघ के जिला प्रचारक नारायण लाल, कवि युगराज जैन, विद्या भारती जोधपुर प्रांत के प्रांतीय कोषाध्यक्ष विजय मालवीय, जिला उपाध्यक्ष नथमल गांधी, स्थानीय प्रबंध समिति के संरक्षक सतनाम सिंह सरदार, संरक्षक नारायण सिंह राजपुरोहित, अध्यक्ष सुकन राज सुथार, कोषाध्यक्ष मदनलाल वैष्णव, व्यवस्थापक गोविन्द लौहार , शैक्षिक प्रमुख गिरधारी सिंह पंवार, सुजाराम चौधरी , चम्पालाल कुमावत सहित प्रधानाचार्य गोविन्द वैष्णव गोविन्द सिंह राठौड़, आचार्य गण, अभिभावक , पुर्व छात्र , विद्यार्थी,रानी नगरवासी मौजूद थे/
