
एक शाम शनि महाराज के नाम विशाल भजन संध्या
PALI SIROHI ONLINE
एक शाम शनि महाराज के नाम विशाल भजन संध्या
नगराज वैष्णव
रानी गॉव शनी मंदिर के सामने आखरियाँ चौक मे विशाल भजन संध्या का आयोजन किया गायक कलाकार नरेश राव , प्रेमशंकर जाट, अनिता जांगिड , ने शानदार भजनो की प्रस्तुती दि , लोक भजन , धार्मिक , मारवाडी भजनो की प्रस्तुती दि ! शनि भक्तो का मन मोह लिया, लगातार जय कारे लगते रहे , भामाशाह तथा मुख्य अतिथि यो का स्वागत किया, साफा माला मोमेन्टो देकर पूर्व संरपच भरत काँक, रानी पंचायत समिति विकास अधिकारी नारायण सिह राजपुरोहित, जे ई एन मेगा जी नागर , महेन्द्रसिह प्रीसीपल , महिपाल सिह करनोत , वेनाराम गाँसी सांगवा गाँसी समाज खाँगडी अध्यक्ष , नथमल गाँधी , पंचायत समिति सदस्य हनुमान सिंह , रानी गॉव सरपंच कालुसिह , दिनेश चौधरी रानी ,जोधपुर की झांकियो ने मन मोह लिया , हिन्दु नववर्ष का आगाज 12 बजे आतीश बाजी कर खुशिया मनाई व नव वर्ष की एक दुसरे को बधाई दि , समस्त शनि सेवा समिति के सदस्यों ने तन मन से भाग लिया ! मंच संचालन की भूमीका मे डा प्रवीन कुमार वैष्णव बाली


