
रानी-श्री नामदेव छीपा समाज का प्रथम स्नेह मिलन समारोह
PALI SIROHI ONLINE
रानी परि क्षेत्र श्री नामदेव छीपा समाज का प्रथम स्नेह मिलन समारोह
नगराज वैष्णव
रानी आई जी हाल प्रताप बाजार मे श्री नाम देव छीपा समाज रानी परिक्षेत्र का प्रथम स्नेह मिलन समारोह कार्य क्रम सम्पन्न हुआ समाज बंधुओ का स्वागत किया गया , अल्पहार , सांस्कृतिक कार्यक्रम , भामाशाहा सम्मान समारोह आयोजित किया ! स्नेह भोजन हुआ ! पत्रिका लाभार्थी , पुरुस्कार सामग्री लाभार्थी , अल्पहार व स्नेह भोजन के लामार्थी यो का साफा माला से स्वागत किया समाज की प्रतिभावान छात्र-छात्राओं का सम्मान किया ! आयोजक श्री नामदेव छीपा समाज रानी परिक्षेत्र (जिला पाली) राज अध्यक्ष ओमप्रकाश बी परमार , उपाध्यक्ष विक्रम सोलंकी , कोषाध्यक्ष रमेश कुमार एम परमार , सहकोषाध्यक्ष मनीष परमार , सचिव राकेश परिहार , सह सचिव प्रशांत परमार , कार्यकारणी सदस्य तथा समाज बंधु ओ ने भाग लिया !