
रानी में यूथ कांग्रेस ने भाजपा नेता पूर्व विधायक आहूजा का पुतला फूंका
PALI SIROHI ONLINE
नगराज वैष्णव
रानी में यूथ कांग्रेस ने भाजपा नेता पूर्व विधायक आहूजा का पुतला फूंका।भाजपा नेता ज्ञानदेव आहूजा द्वारा नेता प्रतिपक्ष टीकाराम जुली के मंदिर दर्शन के बाद गंगाजल से शुद्धिकरण कराना भाजपा की दलित विरोधी व संकीर्ण सोच का प्रतीक बताते हुए यूथ कांग्रेस विधानसभा अध्यक्ष सुरेन्द्र सिसोदिया के नेतृत्व में पुतला दहन करके विरोध प्रदर्शन किया
मुख्यमंत्री से माँग है की इस कृत्य के लिए ज्ञानदेव आहूजा के विरुद्ध मुक़दमा दर्ज कर गिरफ़्तारी के तत्काल आदेश देवें अन्यथा हम सड़कों पर उतरकर आर-पार की लड़ाई लड़ेंगे।
नगरपालिका नेता प्रतिपक्ष इलियास चढवा, पार्षद सुनील बैरवा, मोहम्मद अकरम,रेखा माली, छोटूसिंह राजपूरोहित, विपिन कच्छवाह, पूर्व पार्षद धमेंद्र जैन,बाबुलाल जांगिड़,सरोज शेखावत,हुसेना बानो, हस्तीमल थावलेसा, मांगीलाल प्रजापत,गेरी देवी, दिनेश मेघवाल, प्रकाश कुमार, युवा नेता मुकेश चौधरी,जीवन प्रजापत,बरकत शाह, रमेश दमामी, अनेक कांग्रेसजन मौजूद थे