
रानी न्यायलय (कोर्ट ) भवन के लिए हुआ जमीन का आवंटन
PALI SIROHI ONLINE
रानी न्यायलय (कोर्ट ) भवन के लिए हुआ जमीन का आवंटन
नगराज वैष्णव
रानी केनपुरा रोड एस डी एम कार्यलय के पास न्यायधीश रोजी कंसारा ने वकील मंडल की मांग तथा आम जन के हित मे फैसला लिया , न्यायलय एक हि परिसर मे बनेगा ! वकील मंडल ने जताई खुशी !
वकील मंडल के दोनो अध्यक्ष रहे मौजूद विजय सिह राज पुरोहित तथा सुरेश मेहरा ने जताया आभार , माला से न्याय घिश रोजी कंसारा का स्वागत गणेशा राम वकील ने किया , मौजूद रहे राजेन्द्र गौतम , भाजपा मंडल अध्यक्ष जयन्ति लाल वैष्णव , नगर पालिका उपाध्यक्ष डालचंद चौहान , गजेन्द्रसिह राजपुरोहित , किशोर सिह , अमीत श्रीमाली , ललीत दवे , विधायक केसाराम चौधरी के अतक प्रयास से सम्भव हुआ ! मिठाई से मुह मिठा कर खुशी का ईजार किया !गणेश राम वकील को धन्यवाद !
पहले दुधवर रोड पर बनने जा रहा था ! विधायक के सामने जताई थी वकील मंडल ने मांग ! विशेष सहयोग तहसीलदार मनोहसिह , आर आई ब्रिजेश राजपुरोहित, पटवारी शकर सिह राजपुरोहित रानी वकील मंडल ढोल पर झूम कर नाचे !