
रानी-रामनवमी को लेकर मेघवाल शिक्षण संस्थान कि मिटिंग आयोजित
PALI SIROHI ONLINE
रामनवमी को लेकर मेघवाल शिक्षण संस्थान कि मिटिंग आयोजित हुई
नगराज वैष्णव
रानी – आज रामनवमी को लेकर मेघवाल शिक्षण संस्थान रानी कि एक मिटिंग संस्थान के अध्यक्ष सवाराम सोंलकी की अध्यक्षता में आयोजित हुई। जिसमे सर्वसम्मति से निर्णय लिया गया कि हिन्दू युवा संगठन और हिन्दू जागरण मंच द्वारा रामनवमी पर महाप्रसादी व शोभायात्रा मे शामिल होने का निर्णय लेकर अपना समर्थन दिया। इस मिटिंग मे श्री दीपारामजी रांगी, दिनेश पारंगी, भंवरलाल आगरी, लच्छारामजी परिहार,केनारामजी, मगाराम जी वाघेला भंवरलाल जी बोस, श्यामलाल जी, चांदमल जी,कुपारामजी, लक्ष्मण जी, रामलाल जी, छगन जी,मगाराम जी शिवलाल आगरी