
रानी राजपूत समाज व सर्व समाज ने राणा सांगा के विरुद्ध सपा सांसद द्वारा अशोभनीय टिप्पणी करने पर सौपा ज्ञापन
PALI SIROHI ONLINE
रानी राजपूत समाज व सर्व समाज ने राणा सांगा के विरुद्ध सपा सांसद द्वारा अशोभनीय टिप्पणी करने पर सौपा ज्ञापन
नगराज वैष्णव
रानी मे मेवाड रत्न राना सांगा के त्याग, शौर्य, बनिदान के प्रति संसद में राज्यसभा सपा सांसद रामजीलाल सुमन द्वारा की गयी अशोभनीय टिप्पणी के विरुद्ध उपखंड अधिकारी महोदय को राजपूत समाज और सर्वसमाज हारा ज्ञापन दिया गया। समाजसेवी ओपी सिह रेडाणा ने राणा सांगा के त्याग, बलिदान के बारे में बताया। इस अवसर पर सपा सांसद का पुतला फूंका गया। ज्ञापन के समय गजेन्द्र सिंह छोटी रानी, छैल सिह दुठारिया, जयवर्धन रांकावत , उम्मेद सिंह मालारी, हनुमान सिह पप्सा , दिनेश सिह राज पुरोहित पुनाडिया, राजेन्द्र गौतम वकील , हीर सिह लोडता , जालम सिंह गुडालाश , माधु सिह ढोला, शैलेन्द्र सिह पीपाड़ा, शैतान सिह, वरकाणा, विक्रम सिंह, भीमसिंह, अजय पाल सिह गुडा पृथ्वीराज, सुरेन्द्र सिंह बमणिया, कमलेश जी, पुष्पेन्द्र सिंह इंद्रोका,सुमेर सिह, किशोर सिंह राजपुरोहित, बाबुलाल गर्ग महेन्द्र सिंह, मदन सिंह काटाडी , गणपत सिह छोटी रानी, यशपाल सिंह, मनीष बंजारा ऐडवोकेट, अजय सिह सुरियास, भरत सिह , सिहार्थ चारण, जाल म सिह विगरला , आदि मौजूद थे।


