
रानी रेल वे स्टेशन का डि आर एम अजमेर ने किया निरक्षण
PALI SIROHI ONLINE
रानी रेल वे स्टेशन का डि आर एम अजमेर ने किया निरक्षण
नगराज वैष्णव
रानी रेल वे स्टेशन का निरक्षण करने पहुंचे डि आर एम राजू भूतडा का स्वागत रानी नगर पालिका अध्यक्ष भरत राठौड तथा गौडवाड रेल वे विकास समिती के अध्यक्ष अशोक अरोडा तथा डालचंद चौहान ने माला साफा पहनाकर किया ! रानी स्टेशन की सुविधाए बडाने हेतु दिया ज्ञापन , रेल वे समिति ने ट्रेन स्टोपेज , प्याऊ , केन्टीन की मांग , भाजपा शहर मंडल अध्यक्ष जयन्तिलाल वैष्णव , डालचंद चाहौन ,रानी चैयर मेन भरत राठौड , राहुल सोनी ने सौपा ज्ञापन ट्रैन ठहराव , मेन बाजार मे मुत्रालय टिकट खिडकी के पास बनाने से यात्रियो को सुविधा होगी ! पीएस 1 तथा पी एस २ की सफाई व्यवस्था , लिफ्ट लगने मे देरी , रानी चैयर मेन ने मुत्रालय नगर पालिका से बनाकर देने का कहा जिससे मेन बाजार टिकट खिडकी के यात्री उपयोग कर सके ! डि आर एम ने वेटीग रूम पर ताले की बात कही ! शेखावत साहब ने कहा बिना यात्रा वाले यात्री गंधगी करते है ! चाबी मांगने पर सहि यात्री के लिए खोला जाता है , प्लेट फार्म 1 पर बन रही फूट प्लाजा का निरक्षण किया ! प्लेट फार्म 1 पर मेन गेट पर स्लिप हो रहे यात्री के लिए रेलीग लगाने की बात गोविन्द भाई परमार ने कहि ! नथमल गांधी , दिनेश जैन , जोधाराम कुमावत , विक्रात अग्रवाल , गोविन्द परमार , नगराज वैष्णव, स्टेशन अधिक्षक विजय सिह शेखावत साहब रहे मौजूद