
रानी-रेलवे कॉलोनी के पीछे वाटर वर्क्स पंप निकट खेत में लगी आग
PALI SIROHI ONLINE
प्रभुराम चौधरीं
रानी विधुत विभाग जीएसएस के लाइन मेन राज गिरी ने बताया रानी में नदी के पास रेलवे कॉलोनी के पीछे वाटर वर्क्स पंप हाउस के पास विक्रम सिंह हनुमत सिंह के खेत में शॉर्ट सर्किट से लगी आग को रानी पालिका अग्निशमन वाहन द्वारा आग को काबू में किया गया आग से लकड़ीया कांटों कि बांड जलकर नष्ट हुई पास ही विद्युत विभाग का लगा हुआ ट्रांसफॉर्मर व गेहूं कि फसल व रहवासियों मकानों को बचाया गया अग्निशमन वाहन के साथ फायर स्टाफ मौजूद रहा


