
गौतमऋषि महादेव मंदिर प्रागंण से नवनिर्वाचित ट्रस्ट अध्यक्ष रतन मीणा का पहला संबोधन पढ़े
PALI SIROHI ONLINE
पिंटु अग्रवाल
गौतमऋषि महादेव मंदिर प्रागंण से नवनिर्वाचित ट्रस्ट अध्यक्ष का पहला संबोधन :
ताज पोसी के बाद गौतम ऋषि मंदिर बाबा के प्रांगण में आयोजित समाज जनो की सभा में नव निर्वाचित अध्यक्ष रताराम उर्फ रतन मीणा आमलिया बोले आज समाज का छोटे बच्चो से लेकर बुजुर्ग तक सब अध्यक्ष है ।उन्होंने कहा पिछली बाते सब भूल जाओ आगे क्या हुआ ? ज्यादा हुआ या थोडा , अब आप हमारे चुने हुए सदस्यगण 60 है । परगना वाइज चुनकर उन्हे भेजा है । मुझे विश्वास है सबके सहयोग से समाज के विश्वास पर खरा उतरेंगें कि अगले तीन साल तक मंदिर का विकास होगा , ऐसा मैं विश्वास दिलाता हूं । बुजुर्गो को की ओर ईशारा करते हुए आमलिया ने कहां आपका मान सममान नही हटेगा , बराबर बना रहेगा । युवाओ से कहा कि पिछले 1 साल में बाबा के प्रति जो ऊर्जा आप में दिखी है कि युवा बाबा के प्रति नीचा नही दिखाएगा । ऐसा मेरा विश्वास है । मैं मंदिर प्रागंण में संकल्प ले रहा हूं बच्चो के शिक्षा , समाज को आगे बढ़ाने के लिए बच्चो को पढ़ाएंगे तब लगेगा कि समाज के अध्यक्ष बनते रहेंगे , बच्चो को शिक्षा के प्रति जागरूक होगे तो समाज आगे बढ़ना तय है । और कहां जब समाज का ias ips RAS बनेगा तब समाज का नाम रोशन होगा ।




