
रतन मीना आमलिया गौतम ऋषि मन्दिर ट्रस्ट के अध्यक्ष चुने गए, 6 उम्मीदवारों ने की थी दावेदारी
PALI SIROHI ONLINE
पिन्टू अग्रवाल चामुंडेरी
सिरोही श्री गौतम ऋषि ट्रस्ट के अध्यक्ष पद को लेकर आज शिवगंज नगर पालिका टाउन हॉल में चुनाव हुए जिसमें रतनलाल मीणा पुत्र धीराराम आमलिया सरपंच प्रतिनिधि अध्यक्ष पद पर चुने गए रिटर्निंग अधिकारी सुरेंद्र सिंह ने बताया कि चुनाव प्रक्रिया अतिरिक्त जिला कलेक्टर दीपक सापेला उपखंड अधिकारी शिवगंज नीरज मिश्र तहसीलदार व डीएसपी पुष्पेंद्र वर्मा व पुलिस जाप्ते की मौजूदगी में गौतम ऋषि ट्रस्ट अध्यक्ष के चुनाव शांतिपूर्ण करवाए गए अध्यक्ष पद को लेकर छगनलाल मीणा मनरूप राम मीणा मांगीलाल मीणा मादाराम मीणा रतनलाल मीणा लच्छा राम सहित 6 लोगों ने दावेदारी जताई जिसमें रतनलाल मीणा को 20 मत मनरूप राम को 18 मत छगनलाल को 7 मत मांगीलाल मीणा को चार मत मादाराम मीणा को 10 मत लच्छा राम मीणा को 1 मत मिला जिसमें रतनलाल मीणा को दो मतों से विजय घोषित करते हुए रतनलाल मीणा उर्फ रताराम को अध्यक्ष चुना गया
मीना समाज के हर परगने से 25 तारिख को दो दो सदस्य चुनाव द्वारा व निर्विरोध सदस्य चुने गये थे उन मे से 60 सदस्यो मे से आज अध्यक्ष पद हेतु अठारा लोगो ने आवेदन किया था नाम वापिस लेने के बाद कुल छः आवेदन अध्यक्ष हेतु रहे थे शेष, छ मे रतन लाल उर्फ रता राम सरपंच प्रतिनिधि आमलिया को बीस मत मिले ओर दो मत से पाली सिरोही जालोर के तीन वर्ष के लिए मीना समाज के अध्यक्ष बने।
रतन लाल मीणा के अध्यक्ष चुनें जाने पर समाज बंधुओं ने कंधे पर ऊठाकर भव्य स्वागत किया। इस दौरान दानाराम मीना चामुंडेरी, दिनेश कुमार मीना पूर्व सरपंच भदर, जयंतीलाल मीना जिला परिषद सदस्य बेडा, जवाराराम मीना सरपँच लुन्दाडा, कपुरा राम मीना लालपुरा सरपंच, शेखर मीणा नारलाई सरपँच, देवाराम मीना लालपुरा, गोमाराम मीना नाना पूर्व सरपंच, रामलाल मीणा अमीरगढ़ नोपाराम सिरोहि छगनलाल हरियाली अशोक पाल सिंह मीना मालनु, भंवरलाल लुन्दाड़ा , छोगा लाल मीणा चामुंडेरी बाबूलाल भदर गोविंद कुमार मोरी रमेश कुमार केसरपुरा मुपा राम पोसालिया तेजाराम कैलाशनगर, मालाराम मालदार शंभू लाल बलाना, सहित समाज बंधुओं ने बधाई दे स्वागत किया




