
PALI SIROHI ONLINE
रेवदर-रेवदर में चोरी की वारदात दिनोंदिन बढ़ती जा रही है। चोर बेखौफ होकर कस्बे में चोरी की वारदातों को अंजाम दे रहे हैं। बुधवार रात को चोरों ने एक शिक्षक के पुराने पड़े कच्चे मकान को निशाना बनाया है।
शिक्षक भगवानाराम कोली ने पुलिस को रिपोर्ट दी है कि रेवदर कस्बे के राणा चौक में कुम्हारवास के पास उनका एक पुराना घर है। उस घर के पीछे की दीवार तोड़कर देर रात चोरों ने घर में घुसकर अंदर रखी पेटियों का ताला तोड़ पीतल व स्टील के दर्जनों बर्तन चुरा लिए। कच्चे घर में पड़े ये बर्तन कई दशकों से संभाल कर रखे हुए थे। वे अपने परिवार के साथ पास ही में बने पक्के घर में रहते हैं। सुबह कच्चे घर की दीवार टूटी दिखने पर चोरी की घटना का खुलासा हुआ । पुलिस मामले की जांच कर रही है।
कस्बे में बढ़ रही चोरी की घटनाएं
कस्बे में 10 दिन पहले ही एक किराणे और ज्वेलरी की दुकान के ताले तोड़े गए थे। अज्ञात चोरों ने किराणे की दुकान से चांदी और नकदी चोरी की थी। अब 10 दिन बाद ही दूसरी वारदात को चोरों ने अंजाम दिया है। आसपास के गांवों में भी चोरी की वारदातें लगातार बढ़ रही है।


