
सांडेराव- जेपाराम देवासी की मौत के बाद नोमिनी को मिला 2 लाख रुपए का चेक
PALI SIROHI ONLINE
नटवर मेवाडा
सांडेराव-बैंक में खाताधारक की मौत के बाद जमकर्ता के नोमिनी को दिया 2 लाख रुपए का चेक
साण्डेराव- राजस्थान मरुधरा ग्रामीण बैंक की शाखा ढोला द्वारा प्रधानमंत्री जीवन ज्योति बीमा योजना के अन्तर्गत खाताधारक जेपा राम देवासी की मौत के बाद क्लेम राशि नोमिनी कमला देवी को चेक के माध्यम से सुपुर्द किया गया। इस अवसर पर शाखा प्रबन्धक द्वारा बताया गया कि जेपा राम ने खाते से रु.436/- मात्र प्रतिवर्ष की प्रीमियम दर से 2 लाख का जीवन बीमा प्रधानमंत्री जीवन ज्योति योजना में करवाया हुआ था।इस अवसर पर प्रबन्धक राहुल शुक्ला, सहायक प्रबन्धक हिमांशी गोखरू, सहायक अनुकृति शर्मा तथा परिचर भरत मालवीय समेत शाखा के अन्य ग्राहक मौजूद रहे |


