सारंगवास खेतलाजी मेले की 30 की सांझ को होगा हॉर्स शो,अगले दिन गैर नृत्य दल मचाएंगे धूम

PALI SIROHI ONLINE

सारंगवास खेतलाजी मेले की 30 की सांझ को होगा हॉर्स शो,अगले दिन गैर नृत्य दल मचाएंगे धूम

जगदीशसिंह सिसोदिया नारलाई/पिन्टु अग्रवाल

देसूरी। श्री सोनाणा खेतलाजी सांरगवास धाम में 30 और 31 मार्च को आयोजित होने वाले 51वें वार्षिक भव्य लक्खी मेले की तैयारियों का शुक्रवार को ट्रस्ट कमेटी अध्यक्ष भगाराम चौधरी के नेतृत्व मे पदाधिकारियों ने जायजा लिया और तैयारियां की समीक्षा की। दो दिवसीय इस मेले में जहां पहले दिन शानदार हॉर्स शो देखने को मिलेगा, वहीं दूसरे दिन गैर नृत्य दलों की धमाकेदार प्रस्तुतियां लोक संस्कृति के रंग बिखेरेंगी।

ट्रस्ट कमेटी ने मेला स्थल व हॉर्स शो स्थल का लिया जायजा

मेला स्थल व हॉर्स शो स्थल का अध्यक्ष भगाराम चौधरी,सचिव महेश अखावत,कोषाध्यक्ष मूलाराम मेघवाल,उपाध्यक्ष रताराम,सहसचिव अशोकसिंह राजपुरोहित,सहकोषाध्यक्ष दिनेश लोहार सदस्य छतरसिंह सोलंकी,खरताराम चौधरी,मांगीलाल चौधरी,रामलाल प्रजापत,कमलेश सोनी,खरताराम मेघवाल,रताराम चौधरी,दिनेश आदिवाल व रमेश चौधरी ने जायजा लिया और समीक्षा कर आवश्यक सुधार किए।

पहले दिन दिखेगा शौर्य और भक्ति का संगम

मेले की शुरुआत 30 मार्च, रविवार सुबह 8 बजे मंदिर श्रृंगार और 10:15 बजे भव्य वरघोड़ा के साथ होगी, जिसमें श्रद्धालु बड़ी संख्या में भाग लेंगे। इसके बाद शाम 4 बजे आयोजित होने वाला हॉर्स शो मुख्य आकर्षण रहेगा। इस शो में परंपरागत शौर्य और घुड़सवारी कौशल का प्रदर्शन किया जाएगा, जिससे मेलार्थियों को राजस्थानी शौर्य और घुड़दौड़ की परंपरा का अनुभव मिलेगा। रात्रि 8 बजे भजन संध्या में प्रसिद्ध गायक सवाई भाट, आशा वैष्णव, नीता नायक, लेहरूदास वैष्णव, शंकर टॉक के भजनों से श्रद्धालु भक्ति में डूब जाएंगे।

दूसरे दिन गैर नृत्य से सजेगी सांस्कृतिक शाम

31 मार्च, सोमवार को सुबह मंदिर पर ध्वजा चढ़ाने और पूजा-अर्चना के बाद प्रातः 9 बजे स्थापना अनुष्ठान होगा। दोपहर 1 बजे गैर नृत्य का आयोजन होगा, जिसमें जालोर, सिरोही, पाली, बाड़मेर सहित विभिन्न जिलों के करीब 60 गैर नृत्य दल पारंपरिक वेशभूषा में लोक संस्कृति की छटा बिखेरेंगे। तपती रेत पर जब ये दल रंग-बिरंगे परिधानों में नृत्य करेंगे, ढोल-नगाड़ों की गूंज और पारंपरिक गीतों के सुरों से समूचा परिसर भक्तिरस में डूब जाएगा।

भक्तों के लिए विशाल भोजनशाला

मेलार्थियों की भारी संख्या को देखते हुए डेढ़ लाख श्रद्धालुओं के लिए विशाल भोजन प्रसादी की व्यवस्था की गई है। भक्तराज राजेंद्र शांतिलाल लादाजी भंडारी के सानिध्य में विधिवत रूप से भोजनशाला की भट्टी का मुहूर्त किया गया।

महोत्सव में शामिल होंगे ये अतिथि

इस मेले में पशुपालन एवं डेयरी, गौपालन एवं देवस्थान मंत्री जोराराम कुमावत, पंचायत राज, ग्रामीण विकास एवं आपदा प्रबंधन राज्य मंत्री ओटाराम देवासी, विधायक एवं पूर्व ऊर्जा राज्य मंत्री पुष्पेंद्रसिंह राणावत तथा पूर्व जिला परिषद सदस्य गुलाब चौधरी विशिष्ट अतिथि के रूप में शामिल होंगे।

भक्ति, शौर्य और संस्कृति का अनूठा संगम

हर साल की तरह इस बार भी सोनाणा खेतलाजी का लक्खी मेला भक्ति, शौर्य और संस्कृति का अद्भुत समागम प्रस्तुत करेगा। पहले दिन हॉर्स शो से शौर्य और वीरता की झलक, तो दूसरे दिन गैर नृत्य से लोक संस्कृति का रंग देखने को मिलेगा। श्रद्धालुओं और पर्यटकों के लिए यह दो दिवसीय मेला एक अविस्मरणीय अनुभव साबित होगा।

About The Author

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

You cannot copy content of this page