
गौतम ऋषि ट्रस्ट के चुनाव की तैयारियां, व्यवस्थाओं को दिया अंतिम रूप
PALI SIROHI ONLINE
शिवगंज-सिरोही,पाली व जालोर जिले में निवास करने वाले मीना समाज के आराध्य श्री गौतम ऋषि महादेव मंदिर ट्रस्ट के चुनावों को लेकर जिला न्यायालय की ओर से बनाई गई अंतरिम कमेटी की बुधवार की शाम को उपखण्ड कार्यालय में बैठक हुई। कमेटी कॉर्डिनेटर अतिरिक्त जिला कलक्टर दिनेशराय सापेला की अध्यक्षता में आयोजित बैठक में चुनाव की तैयारियों को अंतिम रूप दिया गया। समाज के तीस परगनों में प्रत्येक परगना से दो-दो सदस्यों का चुनाव 25 मार्च को तथा अध्यक्ष पद के लिए चुनाव 27 मार्च को होगा। चुनाव के लिए जिला न्यायालय की ओर से गठित कमेटी
के अध्यक्ष उपखण्ड अधिकारी नीरज मिश्र ने बताया कि बैठक के प्रारंभ में सदस्यों को जिला न्यायालय की ओर से जारी किए गए आदेशों की जानकारी दी एवं मीना समाज के प्रबुद्ध व्यक्तियों से चुनाव के संबंध में चर्चा कर प्रस्ताव पारित किए। बैठक में वोटर लिस्ट तैयार करने, आपत्तियों के निस्तारण व अंतिमवोटर लिस्ट के प्रकाशन के संदर्भ में बताया गया कि समाज के कुल 30 परगनों में से एक एक परगना पर लगभग ढाई सौ से तीन सौ वोटर होंगे। जिनकी मतदान स्थल पर ही रसीद काटकर कम्प्यूटर में एक्सल सूची तैयार की जाएगी। वोटर सूची तैयार कर उसी दिन मतदाता सूची का प्रकाशन होगा। दोपहर एक बजेके बाद आने वाले व्यक्ति का नाम मतदाता सूची में शामिल नहीं किया जाएगा
प्रत्येक परगना पर पांच सदस्यीय चुनाव पार्टी रहेगी तैनात
बैठक में जानकारी दी गई कि प्रत्येक परगना पर चुनाव करवाने के लिए पांच सदस्यों की चुनाव पार्टी बनाई जाएगी। जिसमें भू अभिलेख निरीक्षक, पटवारी, ग्राम विकास अधिकारी एवं रोजगार सहायक शामिल होंगे। मतदाता सूची का प्रकाशन पोलिंग पार्टी के संयोजक के हस्ताक्षर से जारी किया जाएगा। आपत्तियों का निस्तारण किए जाने के बाद मतदाता सूची का अंतिम प्रकाशन किया जाएगा।
पोलिंग पार्टियों का होगा प्रशिक्षण
बैठक में प्रस्ताव पारित किया गया कि पाली व जालोर जिलों में कार्मिकों की नियुक्ति किए जाने व पोलिंग पार्टियों के चयन के लिए संबंधित जिला कलक्टर को लिखा जाएगा। चुनाव के लिए नियुक्त पोलिंग पार्टियों का प्रशिक्षण वीसी के माध्यम से किया जाएगा। इसके अलावा पोलिंग पार्टियों का एक व्हाट्सएप्प ग्रुप भी बनाया जाएगा। पूरी चुनाव प्रक्रिया की वीडियोग्राफी की जाएगी।
कि प्रत्येक परगना पर सदस्य बनाने के लिए काटी जाने वाली रसीद का शुल्क बीस रुपए होगा। बैठक में एडीएम ने मतपेटियां एवं बैलेट पेपर का प्रारूप तैयार करने के लिए तहसीलदार शिवगंज को अधिकृत किया है।
चुनाव संपन्न करवाने वाली पोलिंग पार्टियों में शामिल संयोजक को एक हजार, पटवारी, ग्राम सेवक को सात सौ रुपए व रोजगार सहायक को पांच सौ रुपए देना स्वीकृत किया गया। इसके अलावा प्रत्येक पोलिंग पार्टी के लिए मिसनेलियस राशि एक हजार रुपए स्वीकृत की गई। यह भुगतान श्री गौतम ऋषि ट्रस्ट की ओर से किया जाएगा। जिसकी प्राप्ति रसीद उपखण्ड कार्यालय में जमा करवानी होगी।


