
शिवगंज-प्रेरकों को अटल सेवा प्रेरक भर्ती में समायोजित करने को लेकर सांसद चौधरी को मुख्यमंत्री के नाम ज्ञापन सौंपा
PALI SIROHI ONLINE
गणेश परमार गोयली
प्रेरकों को अटल सेवा प्रेरक भर्ती में समायोजित करने को लेकर सांसद चौधरी को मुख्यमंत्री के नाम ज्ञापन सौंपा
शिवगंज। जालोर सिरोही सांसद लुंबाराम चौधरी शिवगंज आगमन पर सिरोही जिले के साक्षरता प्रेरकों ने मिलकर मुख्यमंत्री के नाम ज्ञापन दिया।
सिरोही जिले के साक्षरता प्रेरकों ने बताया कि प्रेरकों को राजस्थान सरकार कि आगामी अटल प्रेरक भर्ती में समायोजित किया जाएं, जिसमे आयु और योग्यता मै छूट दी जाय, मार्च 2018 से बेरोजगार बैठे हुए हैl प्रेरकों ने अपनी आपबीती सुनाते हुए कहा कि हमारे भी परिवार और छोटे छोटे बाल बच्चे हैं, जिसको पालन-पोषण करना भी इस मुश्किल दौर में मुस्किल होता जा रहा है, पूर्व में हर ग्राम पंचायत स्तर पर संचालित लोक शिक्षा केंद्र में कार्यरत 17000 प्रेरकों को बजट में राजस्थान सरकार द्वारा घोषित अटल सेवा प्रेरक भर्ती में समायोजित कर रोजगार देकर एक नया जीवन दानकर रोजगार उपलब्ध कराया जायेl यहीं हमारे लिए खुशियों का त्योहार होगा। इस मौके पर प्रेरक पकाराम, सेवाराम संत, गणेश राम मेघवाल, वर्षा सोनी, त्रिकमाराम, चंदन माली, मांगीलाल, रेणु राठौड़, जिलाध्यक्ष मफतलाल बुनकर व मुकेश गोल के साथ कई प्रेरक मौजूद थे।



