गुलाबगंज से माउंट आबू सडक के लिये डीपीआर बनाने की निविदा 21 अगस्त को खुलेगी

गुलाबगंज सड़क बनवाना उनका पहला सपना था: लुम्बाराम चैधरी

सिरोही। 2 अगस्त । गुलाबगंज से माउंट आबू 23 किमि नई सड़क की डिटेल प्रोजेक्ट रिपोर्ट (डीपीआर ) बनाने के लिए सार्वजनिक निर्माण विभाग की ओर से 31 जुलाई 2025 को जारी निविदा 21 अगस्त 2025 को खुलेगी। केंद्र सरकार ने डीपीआर बनाने के लिए 55 लाख रुपये का बजट आवंटन किया है। सावर्जनिक निर्माण विभाग इसके लिए पूरी प्रोजेक्ट रिपोर्ट तैयार कराने के लिए मुस्तेदी से काम कर रहा है। इस प्रोजेक्ट को नए सिरे से बनाने में तत्कालीन अधिशासी अभियंता अजित जैन व वर्तमान अधीक्षण अभियंता रमेश वराडा ने खास रुचि ली और दोनों लोकल निवासी होने से दोनों ने पूरी इच्छाशक्ति से 23 किमी सड़क के लिए 205 करोड़ की परियोजना में वो सब प्रावधान रखे जिनकी इस कार्य मे जरूरत होगी। वन भूमि का मुआवजा व बड़े पुल व पुलिये बनाने से वन्य जीव पुलियों के नीचे आसानी से विचरण कर सकेंगे और 6 किमी. वन ट्रेक बनाने का भी प्रावधान रखा गया है।

पुलियो व पुल पर नई सड़क बनने से वन्य जीव को भी विचरण में कोई परेशानी नही हो इसका विशेष ध्यान रखा गया हैं।
कुल 23 किमी नई डबल लेन सड़क में 17 किमी. सड़क सिरोही खण्ड व 6 किमी आबूरोड उपखण्ड के अधीन आती है।
उधर सांसद लुम्बाराम चौधरी इस सड़क को डबल इंजन सरकार में बने उसके लिए हर स्तर पर प्रयास कर रहे है और प्रोजेक्ट को जल्द पूरा कराने में लगे हुऐ है। डीपीआर बनने के बाद इसकी समीक्षा होगी और उसे राज्य वन विभाग को स्वीकृति के लिए भेजा जावेगा। राज्य वन्य जीव बोर्ड से मंजूरी मिलने के बाद यह प्रस्ताव केंद्रीय वन्य जीव बोर्ड में वन मंत्रालय के माध्यम से जाएगा। सांसद लुम्बाराम चौधरी ने बताया कि उन्हें पूरा भरोसा है कि डबल इंजन सरकार में सिरोही जिले को यह सड़क बनाकर बहुत बड़ा तोहफा माननीय प्रधानमंत्री नरेंद्र जी मोदी देगे। इसके लिए वे लगातार प्रयासरत है। यह सड़क बनाना उनका सपना था और लोगो ने मुझे सांसद बनाकर इस सपने को पूरा करने का बड़ा अवसर प्रदान किया है। वे इस अवसर का लाभ उठाकर अब यह सड़क जल्द बने उसके लिए लगातार इसकी मोनेटरिंग कर यह तोहफा दिलाने में कोई कमी नही रखेगे। यह सडक बनने से माउण्ट आबू कांडला दिल्ली हाईवे फोरलेन से सीधा जुड जायेगा इससे देश भर से आने वाले पर्यटक कम समय में माउण्ट आबू की यात्रा कर सकेगें।

About The Author

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

You cannot copy content of this page