
आंगनवाड़ी कर्मियों ने मांगों को लेकर किया प्रदर्शनः मानदेय बढ़ोतरी समेत कई मांगों का कलेक्टर को सौंपा ज्ञापन
PALI SIROHI ONLINE
सिरोही-भारतीय आंगनवाड़ी कर्मचारी संघ के बैनर तले जिले की आंगनवाड़ी कार्मिकों ने मंगलवार को कलेक्ट्रेट परिसर में धरना प्रदर्शन किया। कार्मिकों ने अपनी विभिन्न मांगों को लेकर प्रधानमंत्री के नाम का ज्ञापन कलेक्टर को सौंपा।
संघ ने ज्ञापन में बताया कि केंद्रीय बजट 2025-26 में आंगनवाड़ी कार्यकर्ताओं, सहायिकाओं और आशा सहयोगिनियों के मानदेय में कोई बढ़ोतरी नहीं की गई है। इससे देश भर की 15 लाख बहनें निराश हैं। केंद्र और प्रदेश सरकार इन कर्मियों से काम तो करवा रही हैं, लेकिन सामाजिक सुरक्षा और मानदेय बढ़ोतरी में कोताही बरत रही हैं।
प्रमुख मांगों में केंद्र सरकार द्वारा वर्ष 2018 के बाद से लंबित मानदेय बढ़ोतरी को शामिल किया गया है। संघ ने आंगनवाड़ी कार्मिकों को सरकारी कर्मचारी घोषित करने की मांग की है। साथ ही, जब तक यह मांग पूरी नहीं होती, तब तक 18,000 रुपए प्रतिमाह मानदेय देने की मांग रखी है। अन्य मांगों में समान कार्य के लिए समान वेतन और सेवानिवृत्ति पर 5 लाख रुपए की एकमुश्त राशि देने की मांग शामिल है।
ज्ञापन सौंपने के दौरान संघ की जिला महामंत्री पुष्पा सोलंकी के साथ सभी आंगनवाड़ी कर्मचारी और पदाधिकारी मौजूद थे।


