
बच्चे को सांप ने डसाः अस्पताल ले जाते समय रास्ते में हुई मौत
PALI SIROHI ONLINE
सिरोही-सिरोही के स्वरूपगंज थाना क्षेत्र में खाखरवाड़ा गांव में मंगलवार को एक 10 वर्षीय बच्चे की कोबरा सांप के डसने से मौत हो गई।
बच्चा रुद्र कुमार अपने पिता वर्धा राम जणवा चौधरी के साथ खेत में था। अचानक कोबरा सांप ने उसके पैर में डस लिया। बच्चे के चिल्लाने पर परिजनों ने देखा कि कोबरा एक बिल में घुस गया।
कुछ ही देर में बच्चे के मुंह से झाग निकलने लगा और वह बेहोश हो गया। परिजन तुरंत उसे स्वरूपगंज के सरकारी अस्पताल ले गए। वहां प्राथमिक उपचार के बाद डॉक्टरों ने उसे आगे रेफर कर दिया।
आबूरोड अस्पताल ले जाते समय रास्ते में ही रुद्र की मौत हो गई। परिजनों ने स्वरूपगंज पुलिस को सूचना दी। पुलिस ने मौके पर पहुंचकर मर्ग दर्ज किया। शव का पोस्टमॉर्टम कराने के बाद परिजनों को सौंप दिया गया।


