
भील समाज की जिला स्तरीय क्रिकेट प्रतियोगिता शुरूः पूर्व विधायक संयम लोढ़ा ने किया उद्घाटन, 18 टीम ले रही भाग
PALI SIROHI ONLINE
सिरोही-सिरोही के चड्डुआल में भील समाज की जिला स्तरीय क्रिकेट प्रतियोगिता आयोजित की जा रही है। इसमें 18 टीम भाग ले रही हैं। पूर्व विधायक संयम लोढा ने मंगलवार को इसका उद्घाटन किया।
इस अवसर पर लोढा ने कहा कि बच्चों को जिम्मेदार नागरिक बनाना हमारा कर्तव्य है। उन्होंने बताया कि उनके कार्यकाल में भील समाज को छात्रावास के लिए जमीन आवंटित की गई है। रेवदर में भी निःशुल्क जमीन दी गई। वाडेली, वाण, पालडी और आलपा में सभा भवन बनवाए गए।
चडुवाल में सामुदायिक भवन की मांग पर लोढा ने राज्यसभा सांसद मुकुल वासनिक से बात करने का आश्वासन दिया। उन्होंने कहा कि सिरोही में क्रिकेट अकादमी तैयार कर दी गई है, जहां बच्चे प्रशिक्षण ले सकेंगे। खिलाड़ियों से प्यार और निष्पक्षता से खेलने का आग्रह किया।
लोढा ने भील समाज के गौरवशाली इतिहास का जिक्र करते हुए बिरसा मुंडा के बलिदान को याद किया। उन्होंने बताया कि मात्र 24 साल की उम्र में बिरसा मुंडा ने आदिवासियों के जल, जंगल और जमीन के लिए लड़ाई लड़ी। अंग्रेजों को डर था कि जेल से बाहर आने पर वे लोगों को जागृत करेंगे, इसलिए उन्हें जहर देकर मार दिया गया।
आज बिरसा मुंडा पूरे देश के आदर्श हैं। प्रेरणा स्त्रोत्र, स्वाधिनता संग्राम के महान नेता हैं। राणा पूंजा भील की प्रतिमा लगाई, जावाल में सर्कल बनाया, हम उनका स्मरण कर रहे हैं। महाराणा प्रताप की सेना व अकबर की सेना के बीच लडाई हुई तो हकीम खान सूरी व राणा पूंजा भील ने उस रणभूमि में अपना महत्वपूर्ण योगदान निभाया। जिला स्तरीय क्रिकेट प्रतियोगिता में 18 टीमें भाग ले रही हैं।


