
3 माह से फरार दुष्कर्म का आरोपी गनपत निवासी कासिन्द्रा थाना सरुपगंज क्षेत्र गिरफ्तार
PALI SIROHI ONLINE
सिरोही-तीन माह से फरार दुष्कर्म के अभियुक्त को किया गिरफ्तार अनिल कुमार, जिला पुलिस अधीक्षक सिरोही के निर्देशानुसार वांछित अपराधियों की गिरफ्तारी हेतु चलाए जा रहे विशेष अभियान के तहत श्री देवाराम चौधरी, अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक सिरोही व मुकेश चौधरी वृताधिकारी वृत सिरोही के निकट सुपरविजन में घनश्याम सिंह निपु. थानाधिकारी पुलिस थाना सिरोही सदर के नेतृत्व में पुलिस थाना सिरोही सदर द्वारा दुष्कर्म के प्रकरण मे करीब तीन माह से फरार आरोपी को गिरफ्तार करने में सफलता हासिल की है।
घटना विवरणः- माह जनवरी में थाना क्षेत्र में नाबालिग लडकी को आरोपी द्वारा व्यपहरण कर ले जाने की रिपोर्ट प्राप्त होने पर घटना की गम्भीरता को देखते हुए जिला पुलिस अधीक्षक सिरोही के निर्देशानुसार पिड़िता व आरोपी की तलाश हेतु थाने पर अलग-अलग टीमें गठित कर पिड़िता व मुल्जिम की तलाश शुरू की गई। दौराने तलाश पिड़िता को पुर्व मे दस्तयाब किया गया तथा मुल्जिम तीन माह से फरार था जिसे पुलिस टीम द्वारा गिरफ्तार किया जाकर माननीय न्यायालय में पेश किया गया ।
गिरफ्तार अभियुक्तः- गणपत उर्फ गणेश पुत्र मुलाराम जाति मेघवाल उम्र 24 साल निवासी कासिन्द्र पुलिस थाना सरूपगंज हाल कृष्णगंज पुलिस थाना सिरोही सदर जिला सिरोही।
पुलिस टीम :-
- घनश्याम सिह निपु थानाधिकारी सिरोही सदर।
- खीम सिह हैडकानि 726 पुलिस थाना सिरोही सदर।
- भजन लाला कानि 489 पुलिस थाना सिरोही सदर ।
- वजाराम कानि 656 पुलिस थाना सिरोही सदर ।
- श्रवण कुमार कानि 588 पुलिस थाना सिरोही सदर।
- आसुलाल कानि 647 पुलिस थाना सिरोही सदर ।
- नरेन्द्र कुमार कानि. 974 डीसीआरबी सिरोही।