
PALI SIROHI ONLINE
सिरोही-सरूपगंज थाना क्षेत्र के पंच देवल में गुरुवार दोपहर दो बजे परमार फली में दो झोपड़ियों में अचानक आग लग गई। इससे इनमें रखा सारा सामान जल गया। हादसे के वक्त परिवार खेत में काम कर रहे थे।
नारायण लाल और शारदा देवी की झोपड़ियों में लगी इस आग से उनका सारा सामान जल गया। घटना के समय दोनों परिवार के सदस्य पास के खेत में काम कर रहे थे। जब तक लोग झोपड़ियों तक पहुंचे, आग ने विकराल रूप ले लिया था।
पीड़ित परिवार ने बताया कि झोपड़ियों में रखा खाने का अनाज, गेहूं, चांदी के जेवर और जरूरी दस्तावेज पूरी तरह जल गए। इसके अलावा कपड़े, रजाई, गद्दे और तकिए भी आग की चपेट में आ गए।
घटना की सूचना मिलते ही सरपंच रुपेश कुमार गरासिया मौके पर पहुंचे। उन्होंने तुरंत वरिष्ठ प्रशासनिक अधिकारियों को इस घटना की जानकारी दी। अभी तक आग लगने के कारणों का पता नहीं चल पाया है।


