
अनियंत्रित होकर सड़क किनारे पलटा ट्रोलाः लकड़ियों के नीचे दबा ड्राइवर, डेढ़ घंटे बाद सुरक्षित निकाला बाहर
PALI SIROHI ONLINE
सिरोही-ब्यावर-पिंडवाड़ा फोरलेन पर शिवगंज कट के पास लकड़ी से भरा एक ट्रोला अनियंत्रित होकर सड़क किनारे पलट गया। हादसे में ड्राइवर लकड़ियों के नीचे फंस गया।
गांधीधाम से उत्तर प्रदेश जा रहे ट्रोला ड्राइवर बालकिशन का वाहन शिवगंज कट पर अनियंत्रित हो गया। ट्रोला सड़क किनारे गड्ढे में जाकर पलट गया। हादसे की सूचना मिलते ही शिवगंज पुलिस, NHAI का गश्ती दल और एंबुलेंस मौके पर पहुंचे।
ड्राइवर को लकड़ियों के नीचे से निकालने के लिए JCB की मदद लेनी पड़ी। NHAI की टीम ने डेढ़ घंटे की मशक्कत के बाद ड्राइवर को सुरक्षित बाहर निकाला। हादसे में ड्राइवर को मामूली चोट आई है। NHAI की एंबुलेंस में उसका प्राथमिक इलाज किया गया।
शिवगंज पुलिस ने घटना की जानकारी लेकर वाहन मालिक को सूचना दी। हादसे के कारण करीब दो घंटे तक मार्ग पर यातायात बाधित रहा।


