
PALI SIROHI ONLINE
सिरोही-कोलकाता में एक चौंकाने वाला मामला सामने आया है। सिरोही के बरलूट थाना क्षेत्र के सूजापुरा निवासी वागाराम देवासी की हत्या कर दी गई। आरोपियों ने शव को ट्रॉली बैग में छिपा दिया। इसे मामले में पुलिस ने एक आरोपी को गिरफ्तार किया है।
मंगलवार देर रात को दमदम इलाके के नगर बाजार से दो व्यक्तियों ने एक कैब बुक की। उनके पास एक नीला ट्रॉली बैग था, जिसे उन्होंने एक संदूक में रखा। कल्याणी एक्सप्रेस-वे पर महिशपोटा के पास एक यात्री ने अचानक कैब रुकवाई। कैब चालक को शक होने पर उसने सवाल किया। इस दौरान तीनों में बहस हुई।

इसी समय गोला पुलिस की पेट्रोलिंग टीम वहां से गुजरी। एक आरोपी मौका देखकर फरार हो गया। दूसरा आरोपी पुलिस के हाथ लग गया। जांच में पता चला कि ट्रॉली बैग में एक शव है। मृतक का चेहरा सेलोटेप से ढका हुआ था। पुलिस को कार से 65 हजार रुपए की नकदी और कुछ दस्तावेज भी मिले। शव को पोस्टमॉर्टम के लिए सागर दत्ता मेडिकल कॉलेज भेजा गया है। नगर बाजार और गोला पुलिस की टीमें मामले की जांच कर रही हैं। फरार आरोपी की तलाश जारी है।
इस खूनी कांड को लेकर बैरेकपुर कमिश्नरी के एसीपी तनय चटर्जी ने मामले की गंभीरता को देखते हुए इस मामले की जांच जनता से करने के आदेश दिए थे। इसके लिए कैब ड्रॉइवर से भी पूछताछ हुई है। इस सिलसिले में एक आरोपी की गिरफ्तारी हुई थी। इस मामले की गहराई से जांच के दौरान पुलिस को पता चला कि मरने वाला व्यक्ति सिरोही जिले के बरलूट थाना क्षेत्र में सुजापुरा का रहने वाला है। इसकी सूचना पुलिस ने मृतक के परिजनों को दी। सूचना मिलते मृतक का मंझला भाई गणेश राम देवासी बुधवार देर शाम को सिरोही से अहमदाबाद होते हुए फ्लाइट से रात करीब 2:00 बजे कोलकाता पहुंचा, वहां से गुरुवार शाम को वापस रवाना होकर देर रात को अहमदाबाद पहुंचाने की संभावना बताई जा रही है।


