
सिवेरा में पूर्व सरपंच की पुण्य स्मृति में चिकित्सा स्वास्थ्य जाच शिविर आयोजित
PALI SIROHI ONLINE
सिरोही। सिवेरा में स्वास्थ्य जाच शिविर पेसिफिक मेडिकल कॉलेज एंड हॉस्पिटल उदयपुर द्वारा स्वर्गीय बाबूलाल पालीवाल पुत्र स्वर्गीय अचल दास पालीवाल पूर्व सरपंच की पुण्य स्मृति में निशुलक स्वास्थ्य जांच शिविर का आयोजन किया गया जिसमें लगभग 250 लोगों ने ओपीडी जांच करवाकर निशुलक दवाइयां प्राप्त की और 50 मरीज जो विभिन्न बिमारियों की जांच एव इलाज हेतु पेसिफिक हॉस्पिटल भीलो का बेड़ला उदयपुर ले जाए गए जिनका वहां पर संपूर्ण इलाज और रहने व खाने की सुविधा बिल्कुल मुफ्त रहेगी ! इस कार्यक्रम में भाजपा जिला उपाध्यक्ष व जिला परिषद सदस्य किरण राज पुरोहित और नरेश राजपुरोहित का सानिध्य रहा! कार्यक्रम में सरपंच कन्हैया लाल मीना, पूर्व सरपंच ताराराम पालीवाल, प्रधानाचार्य बाबू लाल मीना, उप सरपंच मोकाराम मीना, समाज सेवी मनोज पालीवाल, निमेश पालीवाल, हरमत सिंह , डूंगर दास , नारायण दास ,मुकेश पालीवाल, देवा राम राठौड़, दुपेन राठौड़, विक्रम देवासी, अजबाराम देवासी गोलिया, प्रकाश , नेकाराम पालीवाल अन्य ग्रामीण उपस्थित रहे, कार्यक्रम का आयोजन सुरेश पालीवाल के द्वारा करवाया गया पेसिफिक हॉस्पिटल की तरफ से प्रतिनिधि महेंद्र सिंह राजावत उपस्थित रहे !


