सियाट-केसरिया कंवर जी के मेले में उमड़ा ग्रामीणों का जनसैलाब

PALI SIROHI ONLINE

जय नारायण सिंह

सियाट केसरिया कंवर जी के मेले में उमड़ा ग्रामीणों का जनसैलाब मेले के आयोजन से धर्म के प्रति आस्था बढ़ती है -चौधरी,रंग-बिरंगे वस्त्रों में सजे महिला और पुरुष सहित बच्चे भी उत्साह से पहुंचे मेले में,भामाशाहों का व
गेर दलों का मेला कमेटी ने किया अभिनंदन

सोजत रोड सियाट में केसरिया कंवर जी के एक दिवसीय मेले में ग्रामीण हजारों की संख्या में भक्तगण उपस्थित हुए सियाट केसरिया कंवर जी मंदिर के पुजारी तारा राम भोपा जी ने बताया कि हर वर्ष नवमी के दिन यह मेला सियाट गांव में भरा जाता है यहां पर दूर दराज से भक्तगण आते हैं ऐसी मान्यता है कि यहां आने वाले भक्तों की केसरिया कंवर जी की कृपा से हर मनोकामना पूरी होती है रात्रि में हुई भजन संध्या भजन कलाकारों द्वारा एक से बढ़कर एक भजनों की प्रस्तुति दी जिसे श्रोता मंत्र मुक्त हो गए मेले में आये गैर दलो का मेला कमेटी की ओर से गाजो बाजो से गुलाल अबीर से स्वागत किया गया गेर दलों को मेला कमेटी की ओर से मिष्ठान व नगद राशि देकर सम्मानित किया गया प्रात: गांव में कलश यात्रा निकाली गई व केसरिया कंवर जी का वरघोड़ा भी निकाला गया इस मौके पर रुगाराम चौधरी
ने कहा कि ऐसे मेले के आयोजन होने से धर्म के प्रति आस्था बढ़ती है प्रेम की भावना बनी रहती है
मेले के आयोजन से जो आपसी भाईचारा वह प्रेम देखने को मिला है व अनुकरणीय मिसाल है होने के साथ ही सराहनीय है भामाशाहों का सम्मान किया गया इसके बाद मेले में आए सभी जनप्रतिनिधियों का मेला कमेटी की ओर से भव्य स्वागत किया गया इस मौके मेले में आए सभी जनप्रतिनिधियों ने केसरिया कंवर जी के दर्शन कर प्रदेश व देश में खुशहाली की कामना इस दौरान रुगारामसीरवी , नेमाराम गहलोत,
समाजसेवी दलपतसिंह, किशन लाल सेन, भंवरलाल भायल,
देवेंद्र पवार, बिहारीलाल राव, बंसीलाल, ओम प्रकाश, देवाराम आदाराम, पटवारी पूनम,
ग्राम विकास अधिकारी श्ररवन सिंह, किशन लाल देवासी कनिष्ठ सहायक, मेला कमेटी के सदस्य सहित सोजत रोड पुलिस थाना अधिकारी जबर सिंह पुलिस जाप्ते के साथ मोजुद थे मंच का संचालन अजय देवड़ा ने किया
मेले के दौरान बच्चों महिलाओं ने केसरिया कंवर जी के दर्शन कर
झूले का आनंद उठाया महिलाओं व बच्चों की भीड़ खिलौने की दुकानों पर नजर आई। महिलाएंओ ने घर गृहस्थी के समान मिट्टी के बर्तन के साथ लोहे के चिमटे रोटी बनाने के लिए , तवे ,गर्मी में ठंडे पानी के लिए मिट्टी के घड़े लेती नजर आई। मेले में गर्मी को देखते हुए जगह-जगह ठंडे पानी की व्यवस्था ग्रामीणों द्वारा की गई मेले में पुलिस प्रशासन मुस्तैद रहा इसी के साथ ही मेले को देखते हुए विद्युत विभाग के कार्मिक आज रविवार होते हुए भी अलर्ट मोड दिखाई दिये

About The Author

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

You cannot copy content of this page