
पाली-पुलिस की कार्रवाई:अवैध बजरी परिवहन करने वाले दो ट्रैक्टर ट्रॉली पकड़े, दो गिरफ्तार
PALI SIROHI ONLINE
सोजत-सोजत की चंडावल थाना पुलिस ने बुधवार को अवैध बजरी परिवहन के खिलाफ बड़ी कार्रवाई की। पुलिस ने रूंदिया-खारिया नींव मार्ग पर दो ट्रैक्टरों को पकड़ा।
चंडावल थाना प्रभारी किशनाराम बिश्नोई ने बताया-सहायक उप निरीक्षक प्रहलादसिंह टीम के साथ गश्त पर थे। दोपहर 2 बजे खारिया नीम से रुंदिया की तरफ अवैध बजरी ले जा रहे ट्रैक्टरों की सूचना मिली। पुलिस ने तुरंत नाकाबंदी की।
जांच में पाया गया कि दोनों ट्रैक्टर चालकों के पास न तो खनिज विभाग का रवन्ना था और न ही कोई परमिट। पुलिस ने दोनों ट्रैक्टर जब्त कर लिए। चालक शाहरुख खान और गोबरराम को गिरफ्तार कर लिया गया। आगे की कार्रवाई के लिए सोजत खनिज विभाग को सूचित कर दिया गया है।


