सुमेरपुर ब्लाक कांग्रेस की बैठक मे संगठन की मजबूती को लेकर पदाधिकारियों ने दिए सुझाव

PALI SIROHI ONLINE

नटवर मेवाडा

सुमेरपुर ब्लाक कांग्रेस कमेटी की और से आयोजित बैठक में पार्टी के संगठन की मजबूती को लेकर पदाधिकारियों ने दिए सुझाव।

साणडेराव- 18 मार्च मंगलवार को राजस्थान कांग्रेस प्रदेशाध्यक्ष गोविंद सिंह डोटासरा के निर्देशानुसार सुमेरपूर विधानसभा प्रभारी मकसूद अहमद के सानिध्य में ब्लाक अध्यक्ष कांग्रेस अध्यक्ष नेपालसिह जोधा पावा नेतृत्व में मंगलवार को फोरलेन हाईवे पर एक निजी होटल में बैठक आयोजित हुई। बैठक में पार्टी के संगठन की मजबूती को लेकर पार्टी पदाधिकारियों ने अपने अपने सुझाव दिये।प्रभारी मकसूद अहमद ने कहा कि यदि कोई पार्टी पदाधिकारी पार्टी की बैठक में यदि लगातार अनुपस्थित रहते है तो उन्हे पार्टी से निष्कासित किया जायेगा।

साथ ही बताया कि राज्य सरकार की नाकामियो को अपने क्षेत्र की जनता के सम्मुख रखे। बैठक में जिलाध्यक्ष अजीज दर्द, पीसीसी महासचिव शिशुपाल सिंह निंबाड़ा,सुमेरपुर विधायक प्रत्याशी हरिशंकर मेवाड़ा, सुमेर सिंह मनवार,शोभा सोलंकी,महेश जोशी,पेमाराम देवासी सभी ने एक शुर में कार्यकर्ताओं को संबोधित करते हुए कहा कि सभी को अब एक जाजम पर आना होंगा और आपसी मतभेद को भुलाकर पार्टी के लिए काम करना होगा जब जाकर आने वाले नगर पालिका चुनाव पंचायती राज्य चुनाव कांग्रेस जीत सकती हैं।कांग्रेस पिछले 15 सालों से सुमेरपुर विधानसभा में हारती जारी है, हारने का कारण कांग्रेस एकजुट होकर चुनाव नहीं लड़ती हैं इस कारण कांग्रेस को हार का मुंह देखना पड़ता है


बैठक में कार्यकर्ता एवं नेताओं ने एक दूसरे के ऊपर आरोप लगाते हुए भी दिखाई दिए,समेत कांग्रेस के पदाधिकारी एवं कार्यकर्ताओं ने बैठक में भाग लिया,
कार्यक्रम में आए हुए कांग्रेस के नेता एवं कार्यकर्ताओं ने ब्लॉक अध्यक्ष का आभार जताते हुए कहा कि पहली बार इस तरह की ब्लॉक अध्यक्ष की बैठक देखने को मिली है। ‌

बैठक को पूर्व प्रत्याशी शोभा सोलंकी,सरपंच संघ के पूर्व अध्यक्ष सुमेर सिंह राजपुरोहित, वरिष्ठ कांग्रेसी प्रेमा राम देवासी,युवा कांग्रेस पूर्व जिलाध्यक्ष जगदीश राजपुरोहित,पूर्व प्रधान नाहर सिंह जाखोड़ा,पार्षद चतरा राम मेघवाल,ब्लॉक सचिव किरण सिंह बांकली,पूर्व ब्लॉक अध्यक्ष महेश जोशी ने भी सम्बोधित किया.. ब्लॉक अध्यक्ष नेपाल सिंह पावा ने सभी का आभार जताया, मंच संचालन लक्ष्मण मेघवाल ने किया..इस अवसर पर मुकेश बारोलिया,गलथनी उपसरपंच  मान सिंह रामनगर,सुभाष मेवाड़ा,महेश परिहार,नासिर खान,शैतान कुमार, कैलाश गोयल,जेठू सिंह खरोकड़ा,हरी सिंह खरोकड़ा,राजेंद्र सिंह जाखोड़ा, ललित मीणा, कमलेश चौहान, जसवंत भारद्वाज,लखन मीणा,जाफरसिलावट,तगाराम,खीमाराम,गोविन्द मेघवाल मूल सिंह, शंभुराम मीणा, डायाराम, सदाराम कस्तूराराम, शंकर देवासी,सुरेश देवासी, मनोहर परमार, पुखराज घांची,सहित बड़ी संख्या में कांग्रेस कार्यकर्ता उपस्थित थे..!

About The Author

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

You cannot copy content of this page