
सुमेरपुर जवाई नदी में अवैध खनन की कार्यवाही करने गए HC पर ट्रैक्टर चढ़ाने का प्रयासः चिकित्सालय में भर्ती; आरोपी गिरफ्तार, टेक्टर जब्त
PALI SIROHI ONLINE
खीमाराम मेवाडा
सुमेरपुर केबिनेट मंत्री जोराराम कुमावत के विधानसभा क्षेत्र सुमेरपूर में बजरी माफियाओं के हौसले बुलंद नजर आ रहे है कि उन्हें रोकने गए हेड कॉन्स्टेबल पर ट्रैक्टर-ट्रॉली चढ़ाने का प्रयास किया। जिससे हेड कॉन्स्टेबल चोटिल हो गया। जिसका चिकित्सालय में उपचार जारी है। पुलिस ने आरोपी को गिरफ्तार कर टेक्टर टोली को भी जब्त किया।
सुमेरपुर थानाधिकारी रविन्द्र सिंह खिंची ने बताया कि गुरुवार रातको सूचना मिली कि जवाई नदी क्षेत्र में अवैध खनन हो रहा है। इस पर हेड कॉन्स्टेबल फुसाराम मय जाप्ता मौके लिए रवाना हुए। उन्होंने बजरी से भरे एक ट्रैक्टर को रोकने का इशारा किया लेकिन ड्राइवर ने ट्रैक्टर नहीं रोका। ट्रैक्टर की चपेट में आने से हेड कॉन्स्टेबल फुसाराम चोटिल हो गए। जिन्हें उपचार के लिए सुमेरपुर के हॉस्पिटल में भर्ती करवाया गया। मामले में बजरी से भरे ट्रैक्टर ट्रॉली को पुलिस ने जब्त किया है और उसके ड्राइवर माधोसिंह पुत्र शैतानसिंह निवासी छिबा गांव पालड़ी सिरोही को गिरफ्तार किया है।


