
पालडी जोड़ में किकाराम चौधरीं ने सहायक उप निरीक्षक के पद पर कार्यभार ग्रहण किया
PALI SIROHI ONLINE
खीमाराम मेवाडा
सुमेरपुर सदर थाना क्षेत्र के अंतर्गत पालड़ी जोड़ पुलिस चौकी मैं चौकी प्रभारी सहायक उप निरीक्षक के पद पर कीका राम चौधरी जनवा ने पदभार ग्रहण किया सहायक उप निरीक्षक पुलिस के पद पर कीकाराम चौधरी द्वारा पदभार ग्रहण करने को लेकर महेंद्र सिंह राणावत पारस भाई कुमावत अशोक मेवाड़ा सहित विभिन्न ग्रामीण जनप्रतिनिधि व्यापारी व पुलिस स्टाफ ने कीकाराम चौधरी का माला साफा पहनाकर बधाई देकर स्वागत कर पदभार ग्रहण करने पर खुशी व्यक्त की



